बिलासपुर (वायरलेस न्यूज ) दिनांक 28.08.2022 को रेसूब पोस्ट बिलासपुर के मोबाईल नंबर में एक यात्री मुकुल दत्त झा पिता हरिशचंद्र झा उम्र 40 वर्ष निवासी शारदा विहार कोरबा थाना मानिकपुर जिला कोरबा के द्वारा फोन कर बताया गया कि वह गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस से पीएनआर नं. 6107981697 के तहत् कोच नं.बी-4,बर्थ नं. 36,41,44,9,56,72 में पुरी से चांपा तक अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहंे थे। यात्रा पुर्ण कर चांपा रेलवे स्टेशन में उतरते समय उनका एक मोबाईल सैमसंग एम-31 कीमत 13000 रूपये को बर्थ नं. 36 में भूल गये है। सूचना पर पाली अधिकारी सउनि आर.के.साहू प्लेटफार्म डयूटी में तैनात स्टाफ के साथ उक्त गाडी के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 03 में आगमन पर उक्त कोच के बर्थ को अटैण्ड कर बताये गये मोबाईल को प्राप्त कर रेसुब पोस्ट बिलासपुर में लाकर रखा गया। जिसकी सूचना उक्त यात्री को देने पर कहा गया कि वे दिनांक 29.08.2022 को आकर उक्त मोबाईल को लेकर जायेंगंे। आज दिनांक 29.08.2022 को उक्त यात्री समय 10.15 बजे रेसूब पोस्ट बिलासपुर में उपस्थित हुये। जिनके द्वारा उक्त मोबाईल को पहचानने एवं उचित पहचान पत्र प्रस्तुत करने पश्चात् उपस्थित गवाहों के समक्ष सही सलामत मोबाईल को सुपूर्द किया गया।
आज दिनांक 29.08.2022 को समय करीबन 08.00 बजे सउनि आर.के.साहु साथ मे प्लेटफार्म ड्यूटी मे तैनात स्टाफ के साथ प्लेटफार्म मे गस्त व चेकिंग के दौरान सामान्य वेटिंग हॉल मे एक मोबाइल पोको सी-3 कंपनी का चार्जिंग मे लगा हुआ पाया गया जिसके बारे मे आसपास पूछताछ करने पर किसी भी यात्री द्वारा उसे अपना होना नही बताया तब उक्त मोबाइल को रेसुब पोस्ट बिलासपुर मे लाकर टी.ए. ड्यूटी मे जमा किया गया कुछ समय पश्चात् उक्त मोबाइल मे कॉल आया एवं रिसीव करने पर एक यात्री जिन्होने अपना नाम व पता रामअवतार उंराव पिता स्व.दामोदर प्रसाद उम्र्र 18 वर्ष निवासी बेहरचुंआ थाना करतला जिला कोरबा छ.ग. का निवासी बताया एवं आगे बताया कि वह जल्दबाजी मे अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए अपने मोबाइल को चार्जिंग मे लगाकर वेटिंग हॉल से लेना भूल गया था एवं ट्रेन मे आकर बैठ गया बाद मे ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से छुटने के पश्चात उसे मोबाइल का पता चला तो उसने अन्य सहयात्री से मोबाइल लेकर तुरंत कॉल किया। टी.ए. ड्यूटी मे तैनात बल सदस्य द्वारा बताया कि आपका मोबाइल रेसुब पोस्ट बिलासपुर मे सुरक्षित है एवं आप इसे यहां आकर प्राप्त कर सकते है। आज दिनांक 29.08.2022 को समय करीबन 12.40 बजे उक्त व्यक्ति रेसुब पोस्ट बिलासपुर मे उपस्थित हुआ एवं उसे मोबाइल दिखाकर पहचान कराई गयी उसके पश्चात जरूरी कागजी कार्यवाही पूर्ण कर यात्री को उसका पोको सी-3 कंपनी का मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत 8000/- रू है सही सलामत सुपुर्द किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप