छत्तीसगढ़ प्रदेश के 9 खिलाड़ी,भारतीय सॉफ्टबॉल टीम की ओर से जापान में खेलेंगे।

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) ऐसा पहेली बार हो रहा है की छत्तीसगढ़ राज्य के 9 बच्चे एक साथ भारतीय में सिलेक्ट हुए है। एशिया कप अंडर 23 मेन्स एवं एशिया कप मेंस सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 01से 06 सितंबर 2022 तक जापान के कोची शहर में खेला जाएगा। एशिया कप अंडर 23 की टॉप 2 टीमों को WBSC वर्ल्ड कप अंडर 23 मेंस में हिस्सा लेने का मोका मिलेगा, जो की अर्जेंटिना में 22 से 30 अक्टूबर 2022 में खेला जाएगा, वही एशिया कप मेंस सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप की टॉप 2 टीमों को WBSC वर्ल्ड कप मेंस सॉफ्टबॉल 2022 में हिस्सा लेने का मोका मिलेगा जो की न्यूजीलैंड में 26 नवंबर से 04 दिसंबर 2022 में खेला जाएगा।एशिया कप अंडर 23 मेंस टीम में आर्यन ताम्रकार, सौरब यादव,मोहित ठाकुर,सोनू कुमार गुप्ता ने भारतीय सॉफ्टबॉल टीम में जगह बनाई है,वही एशिया कप मेंस टीम में पी आशीष कुमार, वी मोहन राव,बीरू बाघ,मानस केशरवानी,भूपेंद्र ने टीम में जगह बनाई है एवं टीम के कोच भी छत्तीसगढ़ के ही अमित कुमार वरु सर है। सभी खिलाड़ियों का चयन सीनियर नेशनल के प्रदर्शन को देखते हुए हुआ है।आर्यन ताम्रकार ने इसे पहले भी देश के लिए खेलते हुए मलेशिया में ब्रॉन्ज मेडल जीता था तो वही मोहित ठाकुर, सौरब यादव ने पहले भी देश का प्रतिनिधित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर चुके है, वही मेंस सॉफ्टबॉल टीम के पी आशीष कुमार, वी मोहन राव,मानस केशरवानी भी पहले देश का प्रतिनिधित अंतराष्ट्रीय स्तर पर कर चुके है।भारतीय सॉफ्टबॉल टीम आज दिल्ली से जापान के लिए रवाना होगी।सॉफ्टबॉल इंडिया एवम छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल ने बच्चो बधाई दी है तथा देश रोशन कर देश के लिए पदक जीत कर लाने को कहा है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief