रायपुर (अमित मिश्रा संपादक वायरलेस न्यूज) राष्ट्रीय राजनीति में आज लगातार झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार सुर्खियों में बनी हुई है, पल पल की जानकारी न्यूज पोर्टल में दी जा रही है,इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ स्थित नया रायपुर में होटल मेफेयर रिसार्ट सबसे महंगे होटल के तौर पर गिनती होती है। इसे कांग्रेस ने दो दिन के लिए बुक किया है साथ ही 47विधायकों को रायपुर एयर पोर्ट से रिसॉर्ट तक महेंद्रा ,अशोक, और कांकेर रोडवेज की बस पहुंच चुकी है।जिसमे सभी विधायको को लाया जाएगा। रायपुर एयरपोर्ट पर पुलिस के सख्त घेराबंदी कर रखी है। इसी प्रकार रिसॉर्ट में भी पुलिस के तगड़ी व्यवस्था की गई है।कल सुबह संभवत्या जगदलपुर के पर्यटक स्थल चित्रकोट जलप्रपात जाने की भी जानकारी है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief