ऑपरेशन जीवन रक्षक के तहत…….. भाटापारा स्टेशन में रेसुब के जवान ने जनशताब्दी एक्सप्रेस में उतरते समय रायगढ के यात्री की बचाई जान भाटापारा।(वायरलेस न्यूज)मंगलवार का दिन रेसुब भाटापारा के लिए नेक कार्य के लिए जाना जाएगा जब रायगढ के पुसौर का एक यात्री चलती ट्रेन से उतरते फिसल गया जिसकी जान को रेसुब भाटापारा के एक जवान ने बचाकर देशभक्ति जनसेवा की शपथ को चिरतार्थ किया है। भाटापारा रेसुब पोस्ट प्रभारी आर एस मिश्रा ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि प्रधान मुख्य सह सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में आज दिनांक 30.08.2022 को गाडी संख्या 12069 रायगढ-गोंदिया जनश्ताब्दी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन भाटापारा के पी.एफ. नं. 03 पर समय 09.46 बजे आई एवं 09.48 बजे रवाना होने के दौरान एक यात्री उक्त चलती गाडी से उतरने के दौरान प्लेटफार्म पर गिर गया तथा गाडी और प्लेटफार्म के बीच गैप मे घुसने ही वाला था की प्लेटफार्म मे तैनात आरक्षक के.के.सुखितराम, रेसुब पोस्ट भाटापारा के द्वारा सर्तकता एवं तत्परता दिखते हुए उक्त यात्री को अपनी ओर खींचा और इस तरह से उक्त आरक्षक ने यात्री को गाडी और प्लेटफार्म के बीच गैप मे घुसने एवं अप्रिय घटना घटित होने से बचाया ।
कुछ समय पश्चात स्थिति सामान्य होने पर उक्त यात्री से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम घनश्याम बरेठ वल्द दशरथ बरेठ उम्र 32 वर्ष निवासी- ग्राम- लिंजीर थाना- पुसौर जिला-रायगढ छ.ग. बताया तथा उक्त गाडी मे पीएनआर सं. 670-8290954 के तहत अपने परिवार के साथ रायगढ से भाटापारा तक कोच सं. डी/2 बर्थ नं. 85,86,87,89 मे यात्रा होना बताया और बताया कि उक्त गाडी के भाटापारा आगमन पर उनके परिवार वाले उतर गए थे तथा इसी दौरान टिकट परीक्षक द्वारा टिकट दिखाने को कहने पर टिकट दिखा रहा था कि गाडी रवाना होने लगी और वह चलती गाडी से उतरने के प्रयास मे गिर जाना बताया।
उक्त यात्री ने रेसुब के स्टाफ द्वारा उनकी जान बचाने के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief