पार्सल आफिस के पास रेसुब और जीआरपी की दबिश एक मोबाइल चोर चढ़ा हत्थे चोर से दो नग हजारों की मोबाइल जप्त

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) रेसुब रायगढ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बुधवार को पार्सल ऑफिस के पास दबिश देकर एक मोबाइल चोर को हजारो की दो मोबाइल के साथ उसको पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है । रेसुब पोस्ट रायगढ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में बुधवार दिनांक 07.09.2022 को उप निरीक्षक संजय कुमार एस. उप निरीक्षक अखिल सिंह, आरक्षक रणवीर, एवं महिला आरक्षक ज्योति ठाकरे तथा जी.आर.पी रायगढ़ के सहायक उप निरीक्षक आर.एस. लकड़ा एवं स्टाफ के साथ में रेलवे स्टेषन रायगढ़ में चेकिंग दौरान एक संदेही प्लेटफार्म नंबर 01 झारसुगुड़ा छोर पार्सल आफिस के पास स्टाफ को देखकर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम प्रमोद चंद उर्फ टेड़गा, पिता-ननकी चंद्र, उम्र-20 वर्ष, निवासी- सोनूमुड़ा काली मंदिर के पास, थाना-जूटमील, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) होना बताया। तलाशी के दौरान 02 नग मोबाईल वन प्लस एवं रेडमी कंपनी का मिला। जिसकी अनुमानित कीमत-38000/- रूपये है। मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि रेलवे स्टेशन रायगढ़ में यात्रियो से मोबाईल चोरी कर भाग रहा था। मोबाईल के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और उक्त व्यक्ति के विरूद्ध जीआरपी/रायगढ़ में अपराध क्रमांकः-01/2022 दिनांक 07.09.2022 धारा- 41(1-4)/379 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया और उक्त आरोपी को दिनांक 07.09.2022 को ही जीआरपी रायगढ़ द्वारा माननीय सीजेएम न्यायालय, रायगढ़ (छ.ग.) के समक्ष पेश किया गया। रेसुब और जीआरपी की इस कार्यवाही से स्टेशन में मोबाइल चोरी करने वाले चोरों में हड़कंप मच गया है।