रेसुब और जीआरपी ने पकड़ा मोबाइल चोर

अनूपपुर।( वायरलेस न्यूज) रेसुब पेंड्रा टीओबी टास्क टीम अनूपपुर और जीआरपी पेंड्रा की सँयुक्त टीम के साथ एक मोबाइल चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
इस संबन्ध में रेसुब अनूपपुर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दिनांक 07.09.2021 को वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला रेसुब मण्डल बिलासपुर के निर्देश में गठित टी.ओ.पी.बी टास्क टीम 2 प्रभारी उप निरीक्षक सागर ठाकरे हमराह बल सदस्य प्रधान आरक्षक मनोज कुमार,प्रधान आरक्षक राजु सिंह , आरक्षक अंकित पाल , जी.आर. पी. पेंड्रा के साथ संयुक्त चेकिंग के कार्यवाही के दौरान दिनांक 23/06/2022 को एक रियलमी कंपनी का मोबाइल नेवी ब्ल्यू कलर किमत 11000/-अपराध क्रमांक 46/22 धारा 379 आई॰पी॰सी॰जो की दिनांक 03/05/2022 को गाड़ी संख्या 08747 से पेंड्रा स्टेशन से चोरी होने पर पंजीबद्ध किया गया।पतासाजी के दौरान CDR के आधार पर गाँव रोकडा थाना केल्हाडी ज़िला कोरिया(CG) जाने पर एक संदिग्ध महिला जिसका नाम रानी बसोर पती मिलन बसोर को पुछताछ हेतू जी॰आर॰पी॰पेंड़्रा लाया गया ।पुछताछ के दौरान उक्त मोबाइल को चोरी करना स्वीकार किया गया ।जीआरपी पेंड्रा द्वारा अन्य कागजी कार्रवाई कर अपराध क्रमांक 46 /22 दिनांक 23.06.22 IPC sec 379 मामले में संलग्न किया गया ।