रायपुर (वायरलेस न्यूज)मंडल टास्क टीम , रेसुब पोस्ट रायपुर, जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से 1 मोबाइल चोर और 1आदतन पॉकेटमार को पकड़ा आज दिनाँक 08.09.2022 को म. सु.आ रेसुब रायपुर संजय कुमार गुप्ता के मार्ग दर्शन मे समय 11.30 बजे रेसुब पोस्ट प्रभारी एम के मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक , ए जेड चौधरी , प्रधान आरक्षक व्ही. सी. बंजारे,आरक्षक एस. के. गिरी,आरक्षक देवेश सिंह , और जीआरपी रायपुर के सहा उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह पटेल के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन रायपुर में चेकिंग एवम गस्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 01 एवम आटो स्टैंड के पास आदतन पाकेटमार (1) नाम गुमान साहू , पिता-फगुआ राम साहू, उम्र-50 वर्ष, साकिन - पहाड़ीपारा, तुलसी नगर , गुढियारी, थाना- गुढियारी, जिला-रायपुर (छ.ग.) को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़े उसके कब्जे से एक रियलमी कंपनी ,मॉडल नर्जो, ग्रे रंग का मोबाइलचोरी का होना पाया गया मोबाइल मालिक द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराने पर दोनों को पकड़ कर जीआरपी थाना रायपुर लेकर आये।

(2) राजेश शर्मा, पिता- संतोष शर्मा उम्र 27 साल, निवासी – 32 एकड़ ब्लॉक 26/2 ,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कोहका जामुल ,भिलाई, थाना -जामुल, जिला दुर्ग (छ ग) दोनो को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पकड़कर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर आवश्यक कार्यवाही हेतु ले जाया गया जिस पर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर द्वारा उक्त दोनों आदतन पॉकेटमार के विरुद्ध ईस्तगासा क्रमांक क्रमश: 42/22 ,43/2022, धारा 151,107, 116(3) सीआरपीसी दिनांक 08.09.22 का मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।