बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) द विजडम ट्री फाउंडेशन की संस्थापक डॉक्टर पलक और उनके पति आशीष जायसवाल के बीच पिछले 1 साल से चल रही तनातनी आज डाइवोर्स तक पहुंच गई है।
समाज सेविका पलक जायसवाल और उनके पति के बीच जनवरी माह से ही अनबन पब्लिक के सामने उनके पति के एक्सीडेंट के समय आना शुरू हो गई थी जिसके चलते पति के द्वारा 4 जुलाई को पत्नी और समाज सेविका पलक डिवोर्स का नोटिस भेजा गया था जिसके पश्चात पत्नी द्वारा 23 जुलाई को डिवोर्स का नोटिस देने की बदले काउंटर ब्लास्ट करते हुए सकरी थाने में एक एफ आई आर दर्ज कराई गई आज शाम को उनके पति द्वारा डिवोर्स की बात सामने सार्वजनिक की गई।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief