दिवंगत केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अगाडी का भी फ़ोटो

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ ) – रेलवे कर्मचारियों ने corona बीमारी से मृत रेलवे कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने की अनूठी पहल की कर्मचारियों के संगठन ने 2021 का कैलेंडर छपवाया है जिसमें कोरोना काल में दिवंगत कर्मचारियों की फोटो है

TTE ऑर्गेनाइजेशन की अनूठी पहल

गत दिवस कोविड 19 का “विशेष श्रद्धांजलि” कार्यक्रम हुआ इसमें इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग ऑर्गनाइजेशन” (TTE) द्वारा भारतीय रेल में कोविड 19 के समय प्रवासी मजदूरों को लाने और ले जाने वाली ट्रेनों के परिचालन के वक्त अपनी जान गवां चुके TTE के लिए एक विशेष श्रद्धांजलि फोटो कैलेंडर छपवाया गया इसका विमोचन हुआ इस फोटो कैलेंडर के माध्यम से सभी स्वर्गवासी TTE को श्रद्धांजलि दी गई है अपने साथियों की याद में 2021 फ़ोटो कैलेंडर का प्रकाशन कर TTE ऑर्गेनाइजेशन ने एक अनूठी पहल की और एक मिसाल कायम की है जो अन्य संगठनों के लिए अनुकरणीय है

दिवंगत रेल राज्य मंत्री का फोटो भी शामिल

कोरोना से रेल राज्यमंत्री स्वर्गीय सुरेश अगाड़ी का निधन हुआ था इस कैलंडर के माध्यम से उनको भी श्रद्धांजलि दी गई।

उक्ताशय की जानकारी रेलवे मजदूर कांग्रेस के प्रवक्ता गोपी राव ने दी ।

मज़दूर कांग्रेस के जोनल प्रवक्ता गोपी राव ने बताया रेलवे कांग्रेस TTE organization द्वारा की गई यह अनूठी पहल उन रेल कर्मियों के परिजनों को सांत्वना देती है जिनके अपने कोरोना बीमारी से काल के गाल में समा गए।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief