छत्तीसगढ़िया अधिकारी ऋषि शुक्ला ने मुम्बई रेल मंडल में सीनि. डीएससी के पद पर पदभार संभाला,
रेल अपराध रोकना मेरी प्राथमिकताओं में : शुक्ला

बिलासपुर/मुंबई(वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ़िया अधिकारी श्री ऋषि कुमार शुक्ला देश के सबसे व्यस्ततम रेल मंडल मुंबई में सीनियर डी एस सी के पद पर 14 सितंबर को पदभार ग्रहण किया है।
उल्लेखनीय है की श्री ऋषि कुमार शुक्ला बिलासपुर रेल मंडल में सिनि.डी एस सी के पद पर लम्बे समय तक पदस्थ रहे है । रेलवे ने कोरोना काल में उनके उल्लेखनीय कार्य के चलते उन्हें देश के सबसे व्यस्ततम रेल मंडल मुंबई में पदस्थ किया है।
वायरलेस न्यूज संपादक अमित मिश्रा ने श्री शुक्ला से छत्तीसगढ़िया भाषा में मोबाईल पर बात की तो उन्होंने बताया की ये काफी बड़ा रेल मंडल है यहां प्रतिदिन 2200 ट्रेनें चलती है 1800 लोकल ट्रेन ही अकेले चलती है, और 300 से 400 लंबी दूरी की ट्रेनें आना जाना करती है। इसलिए रेल अपराध को नियंत्रित करना मेरी प्राथमिकताओं में है इसके लिए आरपीएफ के पास 2000अधिकारी और आरक्षकों की पूरी टीम है।
इसमें 2DSC,6 ASCs और 40 इंस्पेक्टर के अतिरिक्त बल है। मुंबई मंडल का क्षेत्राधिकार 500कि.मी. का है जिसमे 5अलग अलग लाइन उत्तर दक्षिण और पूर्व रेलवे में बटी हुई हैं, जहां प्रतिदिन 32 लाख यात्री आना जाना करते है, और इनकी यात्राओं में किसी प्रकार की खलल न हो उनकी सुरक्षा ही मेरी सबसे प्राथमिकताओं में है। एक तरह से आप यह भी कह सकते है की एक बड़ी चुनौती भी है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर