बिलासपूर (, वायरलेस न्यूज) सोशल मीडिया एवं बेब न्यूज पर एक वीडियो एवं न्यूज वायरल हो रहा है। जिसमे यह दिखाया गया है कि एक खाली माल़ गाड़ी के रेक पर कुछ लोग बैठे हुए हैं। न्यूज में यह बताया गया है कि एनटीपीसी ने कोरबा से मालगाड़ी में मजदूरों को मंगवाया।

दपूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री साकेत रंजन ने एक प्रेस नोट जारी स्पष्ट किया है कि संदर्भित रेल लाइन, इंजन , रेक तथा उस पर बैठे हुए व्यक्तियों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे किसी प्रकार से संबंधित नही है।

दीपिका से एनटीपीसी सीपत तक की एनटीपीसी के स्वामित्व वाली अलग रेल लाइन है, जिसके इंजन, रेक आदि का परिचालन एनटीपीसी करती है।