20 सितंबर को लखनऊ में रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस मनाएगा
दर्शना विक्रम जरदोश, माननीय कपड़ा एवं रेल राज्य मंत्री होगी मुख्य अतिथि बिलासपुर में धूमधाम से रेसुब भी मनाएगा रेसुब का स्थापना दिवस

बिलासपुर।(वायरलेस न्यूज़)। बिलासपुर जोनल मुख्यालय में 20 सितंबर को रेसुब का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाए जाने की सारी तैयारियां हो चुकी है ।। रेसुब से मिली जमकारी के अनुसार दिनांक 20.09.2022 को रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल, नई दिल्ली के दिशानिर्देशन में जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी लखनऊ में मुख्य समारोह एवं परेड का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश, माननीय कपड़ा एवं रेल राज्य मंत्री उपस्थित हो रही हैं।
इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के द्वारा श्री अमिय नंदन सिन्हा/महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ रेसुब. बिलासपुर एवं श्री भवानी शंकर नाथ/उप महानिरीक्षक रेसुब. बिलासपुर के मार्गदर्शन में तीनों मण्डलों में स्थापना दिवस के अवसर पर अनेक समाजसेवी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से रक्तदान शिविर, योगा, बचपन बचाव संस्था के साथ सेमीनार, रन फाॅर युनिटी, वृक्षारोपण, श्रमदान, मानव तस्करी, जहरखुरानी एवं यात्री सामामनों की चोरी के रोक थाम हेतु जागरूकता अभियान, रेलवे सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त बल सदस्यों का आदर सत्कार कार्यक्रम शामिल है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट, वाॅलीवाल एवं फुटवाॅल का आयोंजन भी अलग अलग मण्डलों द्वारा किया जा रहा है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*