रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस) छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बी डी निजामी कोरोना काल के बाद संघ से जुड़े पत्रकार साथियो को रिचार्ज करने प्रदेश के दौरे पर अपने साथियों के साथ निकल पड़े है 24 जनवरी को कोरबा कटघोरा सारंगढ होते दोपहर रायगढ़ पहुँचे । जहाँ स्थानीय गांधी गंज स्थित होटल मिड टाउन में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष अनिल आहूजा के नेतृत्व में पत्रकार साथियों जिला महासचिव प्रकाश थवाईत ,विजयंत खेडूलकर जिला सचिव, भूपेंद्र सिंह चौहान,निशा मसीह ,शमशाद अहमद ,सुनील नामदेव,सुदीप मंडल,कृष्णा मिश्रा,संजय साहनी, भीमसेन तिवारी,भूपेंद्र ठाकुर शहर अध्यक्ष, प्रशांत तिवारी,राजेश तलरेजा, रंजीत चौहान और अन्य पत्रकार साथियो ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीडी निजामी, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर कवर्धा , संजीव तिवारी संस्थापक सदस्य भिलाई, उमाशंकर साहू बिलासपुर, का फूल मालाओं से और बुके देकर जोरदार स्वागत किया। संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर रायगढ के पत्रकारों साथियों को रिचार्ज करते हुए श्री निजामी ने कहा कि भले ही हमे देश का चौथे स्तंभ के रूप में माना जाता है। लेकिन इसकी कोई लिखित मान्यता नही है और न ही तीनों स्तंभ की तरह सुविधाएं मिलती है न वेतन, न सुरक्षा ,न पेंशन इसके बावजूद चौथा स्तंभ कहलाने वाले पत्रकार अपनी पूरी ऊर्जा के साथ अपने काम को पूरा करते हुए समाज और देश का बन जीवन भर जुझते रहता है। हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को सुरक्षा और अन्य सुविधाएं प्राप्त हो इसके लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने पहल की है इसको अमली जामा पहनाने के लिए शुरुआत कर दी है । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ हमेशा प्रदेश के तमाम जिलो में रहने वाले पत्रकार साथियो के कल्याण के लिए खड़ा है किसी भी पत्रकार साथी पर अगर कोई विपत्ति भी आती है तो संघ हमेशा उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है बस्तर के पत्रकार साई रेड्डी की अकस्मात हुई मौत के समय संघ ने 51000 हजार की नगद राशि उनके परिजनों को सौपी थी तब प्रशासन जागा था और उसके परिजनों को शासन व प्रशासन ने 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की थी । वही बिलासपुर के पत्रकार साथी टी आर मिश्रा की अकस्मात मौत हो जाने पर श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के साथियों ने एक अच्छी खासी रकम एकत्रित कर स्वर्गीय मिश्रा के परिजनों को देकर उनका सम्बल बढ़ाया तथा आज ही उनके संपर्क में रहकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं । स्व मिश्र के परिजनों के प्रति कल्याण संघ के सभी पत्रकार साथियो ने अपना योगदान देकर अपना फर्ज निभाया था और आगे भी पत्रकार साथियों के लिए हमेशा खड़ा रहेगा। बैठक समाप्ति के बाद सभी प्रदेश के पत्रकार साथी खरसिया में संघ की ब्लाक इकाई के गठन हेतु रेस्ट हाउस पहुँचे वहाँ संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीडी निजामी, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर कवर्धा , संजीव तिवारी संस्थापक सदस्य भिलाई, उमाशंकर साहू बिलासपुर, रायगढ जिला अध्यक्ष अनिल आहूजा , शमशाद अहमद , निशा मसीह , भूपेंद्र ठाकुर , श्याम भोजवानी, संदीप सिंह का फूल मालाओं से और बुके देकर जोरदार स्वागत किया। है । स्थानीय पत्रकारों ने सर्व सम्मति से वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश अग्रवाल जेपी को खरसिया तहसील के छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ का अध्यक्ष चुना जिसका प्रेस क्लब अध्यक्ष रामनारायण सोनी सन्टी ,कैलाश गर्ग , अमर मंत्री ने समर्थन किया इस दौरान रूप अरूप चौधरी, विष्णु शर्मा, कैलाश शर्मा, नटवर मित्तल ,राघवेंद्र वैष्णव सहित अन्य पत्रकार उपस्थिय थे।छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बी डी निजामी रायगढ पहुँचे खरसिया तहसील के अध्यक्ष बने जयप्रकाश अग्रवाल स्थानीय पत्रकारों को किया रिचार्ज ।