पाली (वायरलेस न्यूज) गुंजन नाला नानपुलाली पाली-पोंडी-सिल्ली-रतनपुर मार्ग में आवागमन के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए विधायक प्रतिनिधि कयूम खान के द्वारा एसडीएम, तहसीलदार,एवं थाना प्रभारी पाली को एक सप्ताह के भीतर रपटा निर्माण कराने के संबंध में ज्ञापन पत्र सौंपा गया ।

प्रशासन के निर्देश पर आज शाम 3.30 बजे एडीबी विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित होकर गुंजन नाला नानपुलाली का अवलोकन किये, अवलोकन पश्चात 15 दिवस के भीतर रपटा निर्माण का मौखिक आश्वासन दिया गया है।