बिलासपुर – (वायरलेस न्यूज 06 अक्टूबर, 2022) मानव संसाधन संगठन की सबसे बड़ी ताकत होती हैं । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हमेशा से ही अपने कर्मठ रेल कर्मियों के कल्याण के लिए अग्रणी भूमिका निभाती आयी है एवं न सिर्फ रेल कर्मचारियों के कल्याण बल्कि उनके परिजनों विशेषकर परिवार की महिला सदस्यों एवं बच्चों के लिए भी अनेक प्रकार की सुविधाएं व कल्याण योजनाएं चलायी जा रही है । इसी कड़ी में रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा मनोरंजन को ध्यान में रखकर खेलकूद, व्यायाम तथा खेल व शारीरिक गतिविधियों से जूड़े अन्य क्रियाकलापों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 17 रेलवे इंस्टीट्यूट, नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट-बिलासपुर, शहडोल, मनेंद्रगढ़, रायगढ़, रायपुर, दल्लीराझरा, बीएमवाई, डबल्यूआरएस-रायपुर, अजनी, नैनपुर, इतवारी, गोंदिया, छिंदवाड़ा, मोतीबाग-नागपुर, नागभीड़, तुमसर एवं डोंगरगढ़ में उपलब्ध है । रेलवे इंस्टीट्यूट के संचालन के लिए अलग समिति बनाई जाती है । समिति में रेलवे के कर्मचारी पदाधिकारी की भूमिका में होते हैं एवं इन इंस्टीट्यूट के माध्यम से विभिन्न खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जाता है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस वर्ष सभी रेलवे इंस्टीट्यूट के उन्नयन हेतु केंद्रीय हित निधि से ओपन जिम, इंडोर जिम में आवश्यक उपकरण/सामान एवं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु पीए सिस्टम, दरी, कुर्सियाँ तथा अन्य आवश्यक सामानों की खरीदी का प्रस्ताव किया गया है, जिसके माध्यम से रेल कर्मचारियों, उनके परिवार एवं बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा सामाजिक गतिविधियों के संचालन भी निर्बाध हो सके । रेलवे इंस्टीट्यूट में इन सभी विकास कार्यों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कुल तीन करोड़ से भी अधिक की राशि का प्रावधान किया गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अपने कर्मवीरों के कल्याण हेतु हर संभव प्रयास के तहत महत्वपूर्ण रेलवे इंस्टीट्यूट में बैडमिंटन एवं टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है । रेलवे कर्मचारियों के बीच रेलवे इंस्टीट्यूट की लोकप्रियता को प्राथमिकता देते हुए इस वर्ष से “बेस्ट इंस्टीट्यूट” रनिंग शील्ड की भी शुरुआत की गई है । रेलवे द्वारा प्रत्येक वर्ष मनाई जाने वाली रेल सप्ताह समारोह के दौरान यह शील्ड बेस्ट इंस्टीट्यूट को प्रदान की जाएगी । इस वर्ष अप्रैल-2022 में आयोजित रेल सप्ताह समारोह के दौरान नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर को “बेस्ट इंस्टीट्यूट” शील्ड से नवाजा गया था । इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए लगातार कर्मचारी कल्याण योजनाएँ चलाई जा रही है, जिससे कि कर्मचारीगण अपने पारिवारिक–सामाजिक जिम्मेवारियों के साथ शारीरिक व मानसिक दृढ़ता से रेल सेवा में निरंतर तैनात रह सके ।