किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद
महासमुन्द- महासमुंद जिले के सरायपाली में बहुप्रतिष्ठित नागरिक एकता समिति एवं पुलिस अनुविभाग के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विकास पाटले के निर्देशन में तथा नागरिक एकता समिति के अध्यक्ष अमिता आहूजा के प्रयासों से आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित नगर के गणमान्य जन नागरिक एकता समिति के सदस्य और राजनीति से जुड़े लोगों ने भाग लिया। सद्भावना क्रिकेट मैच के आयोजन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे जबकि अधिकारी वर्ग से सरायपाली एसडीएम बीएस मरकाम तथा डिप्टी कलेक्टर डाॅ स्निग्धा तिवारी ने पूरे मैच के दौरान सहभागिता की। शांतिप्रिया नगर सरायपाली में आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच का मुख्य उद्देश्य आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारे की भावना को मजबूत करना था नगर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में बढ़-चढ़कर अधिकारियों कर्मचारियों एवं गणमान्य ने सहभागिता की । मैच का काफी लोगों ने आनंद लिया तथा उत्साह पूर्ण वातावरण में पुलिस विभाग की टीम ने मैच में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सद्भावना क्रिकेट मैच में अपना स्थान दर्ज कराया। हम आपको बता दें कि विजेता टीम को 27 जनवरी को पुरस्कृत किया जाना है। क्रिकेट मैच के आयोजन के दौरान सरायपाली पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विकास पाटिल उपस्थित नागरिकों और गणमान्य जनों को संबोधित किया तथा हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी भी दी गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित इस सद्भावना मैच में प्रमुख रूप से नागरिक एकता समिति के अध्यक्ष अमित आहूजा सचिव डॉक्टर सुधीर भोई, कैलाश अग्रवाल, केसरी नंदन सेन, डा प्रकाश पटेल, किशोर साहू, सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे वहीं पुलिस विभाग की टीम और नगर के गणमान्य जन भी मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष