किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद

महासमुन्द- महासमुंद जिले के सरायपाली में बहुप्रतिष्ठित नागरिक एकता समिति एवं पुलिस अनुविभाग के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विकास पाटले के निर्देशन में तथा नागरिक एकता समिति के अध्यक्ष अमिता आहूजा के प्रयासों से आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित नगर के गणमान्य जन नागरिक एकता समिति के सदस्य और राजनीति से जुड़े लोगों ने भाग लिया। सद्भावना क्रिकेट मैच के आयोजन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे जबकि अधिकारी वर्ग से सरायपाली एसडीएम बीएस मरकाम तथा डिप्टी कलेक्टर डाॅ स्निग्धा तिवारी ने पूरे मैच के दौरान सहभागिता की। शांतिप्रिया नगर सरायपाली में आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच का मुख्य उद्देश्य आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारे की भावना को मजबूत करना था नगर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में बढ़-चढ़कर अधिकारियों कर्मचारियों एवं गणमान्य ने सहभागिता की । मैच का काफी लोगों ने आनंद लिया तथा उत्साह पूर्ण वातावरण में पुलिस विभाग की टीम ने मैच में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सद्भावना क्रिकेट मैच में अपना स्थान दर्ज कराया। हम आपको बता दें कि विजेता टीम को 27 जनवरी को पुरस्कृत किया जाना है। क्रिकेट मैच के आयोजन के दौरान सरायपाली पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विकास पाटिल उपस्थित नागरिकों और गणमान्य जनों को संबोधित किया तथा हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी भी दी गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित इस सद्भावना मैच में प्रमुख रूप से नागरिक एकता समिति के अध्यक्ष अमित आहूजा सचिव डॉक्टर सुधीर भोई, कैलाश अग्रवाल, केसरी नंदन सेन, डा प्रकाश पटेल, किशोर साहू, सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे वहीं पुलिस विभाग की टीम और नगर के गणमान्य जन भी मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


