सक्ती। (वायरलेस न्यूज) जिले के कंचनपुर में कांग्रेस नेता अनिल चंद्रा के सूने मकान से चोरों ने 2 लाख नगद, 1 किलो चांदी और 10 तोला सोने के जेवरात समेत कुल 8 लाख की चोरी कर ली। जैजैपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे अनिल चन्द्रा घटना के समय अपने परिवार के साथ राजधानी रायपुर में थे। रविवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कांग्रेस नेता अनिल चंद्रा ने बताया कि 17 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वोटिंग थी। इसके लिए वे परिवार के साथ रायपुर पहुंचे हुए थे। बाद में तबियत खराब हो जाने के कारण वे राजधानी में ही रुककर परिधि अस्पताल में इलाज करा रहे थे। पूरा परिवार भी अस्पताल में उनके साथ था। 22 अक्टूबर को मामा ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जानकारी मिलने पर वे शाम में रायपुर से सक्ती पहुंचे।

अटैची से भी सामान निकाल निकाल ले गए चोर।

कांग्रेस नेता अनिल चंद्रा ने बताया कि जब वे कंचनपुर गांव स्थित घर पहुंचे, तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली हुई थी। अलमारी का सारा सामान चोरी कर लिया गया था। कुछ सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। अटैची भी खुली हुई थी। उसमें रखा सामान भी गायब था। उन्होंने बताया कि चोरों ने 2 लाख नगद, एक किलो चांदी कीमत 60 हजार रुपए, 10 तोला सोने के गहने कीमत 5 लाख 40 हजार पार कर लिए हैं।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप