शिव मंदिर में हुई रामलीला

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) शिव मंदिर डोंगाघाट कतियापारा में रामलीला का भव्य आयोजन हुआ।इसके लिए मैहर ,रींवा से लीला मंडली यहां आई थी। 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चले इस रामलीला में रामायण अनेक प्रसंगों का चित्ताकर्षक मंचन किया गया।मंडली में 15 के करीब कलाकार शामिल थे।इस संगीतमय प्रदर्शन का आनन्द मोहल्ले के लोगों ने भरपूर लिया। मंदिर के व्यवस्थापक तिजऊ राम यादव ने बताया कि मंडली मंदिर में ही ठहरी थी जिसके व्यवस्था भक्तों ने किया। बरसों बाद यहां लीला का आयोजन हुआ।मंदिर के सदस्यों एवं नागरिकों ने अपना सक्रिय योगदान दिया।मंडली ने अगले वर्ष पुनः आने को भी कहा है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief