*लम्बे समय से फरार स्थायी वारंटी को न्यायालय किया गया पेश*….

रायगढ़।दिनांक 29.01.2021 को थाना अजाक स्टाफ द्वारा वर्ष 2013 के मामले का स्थायी वारंटी *अर्जुन पाव निवासी सराईपाली थाना पुसौर* को पुसौर से हिरासत में लेकर न्यायालय पेश कर वारंट की तामिली की गई है ।

जानकारी के मुबाबिक पुसौर पुलिस द्वारा स्थायी वारंटी अर्जुन पाव के गांव आने की सूचना थाना प्रभारी अजाक, रायगढ़ को दिया गया । थाना अजाक से सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे, आरक्षक प्रवीण राज एवं अरविंद सिदार ग्राम सराईपाली, पुसौर वारंटी की पतासाजी में रवाना हुये जिसे सुरक्षापूर्वक थाना अनुसचित जाति, जन जाति कल्याण रायगढ़ लाया गया । अर्जुन पाव पिता गुना पाव 30 साल सराईपाली पुसौर के विरूद्ध न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, रायगढ़ द्वारा प्रकरण क्रमांक 1863/14 (अप.क्र. 27/2013) अन्तर्गत धारा 363,366,376 भादवि 3(1)(12), 3(2-5)SC/ST Act. में स्थायी वारंट जारी किया गया था । वारंटी जम्मू कश्मीर में मजदूरी का कार्य कर रहा था । कुछ दिनों पूर्व रायगढ़ (पुसौर) आया है । वारंटी को कल शाम न्यायालय पेश किया गया, जहां उसका जेल वारंट प्राप्त होने पर अजाक स्टाफ द्वारा वारंटी को जेल दाखिल किया गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief