बिलासपुर / रतनपुर (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री रामसुंदर दास महंत और नगर

विधायक शैलेष पांडेय , केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक , पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ,विधायक कृष्ण कुमार बांधी, जिला भाजपा के अध्यक्ष रामदेव कुमावत , कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने मीडिया के इस कार्यक्रम को सराहनीय बताया उसके बाद जमकर तारीफ की, यही नही उन्होंने कहा कि मीडिया जूझ कर खबरों पर काम करता है, जिसकी वजह से हमे खबरे मिलती है, ज़िसे समाज का आईना भी कहा जाता है।
विद्यायक इस कार्यक्रम में यह कहा कि सरकार से माँग करूँगा की प्रदेश के मीडिया के साथियों को लैपटॉप और मोबाइल दिया जाए ताकि उनको काम करने में और ज्यादा आसानी हो और खबरे आसानी से जन जन तक पहुच सके, आज अब मीडिया डिजिटल हो गया है और पत्रकरो का दुख सबको पता है कि किन कठिनाई से एक पत्रकार जूझता है, इससे हम बखूबी वाकिफ है आज इस डिजिटल टाइम में पत्रकारो को भी डिजिटल होना पड़ रहा है इस लिए मैं सरकार के पास प्रस्ताव रखूंगा की पत्रकारो को लैपटॉप व मोबाईल मिल सके जिससे काम करने में आसानी हो सके।
सम्मेलन में आज सर्वसम्मति से ईश्वर दुबे को पुनः अध्यक्ष चुन लिया गया इसकी घोषणा चुनाव अधिकारी नरेंद्र राठौर ने मंच से की श्री दुबे के पुनः निर्वाचित होने पर महासचिव कुलवंत सिंह सलूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय अमित मिश्रा एवं कमलेश स्वर्णकार, नरेंद्र जैन ,प्रदीप भट्टाचार्य, राजेश मिश्रा, रमेश अग्रवाल, आर पी सिंह ,बसन्त सचदेव, रवि ठाकुर रतनपुर, सुरेन्द सिंह पाली, भुवन पटेल जिला अध्यक्ष कवर्धा, इस्माईल खान भिलाई ने स्वागत करते हुए बधाई दी।
कार्यक्रम में हरीश तिवारी, विजय साहू ,रितेश गुप्ता, तिलक राज सलूजा ,पत्रकार रवि शुक्ला दबंग, वीरेंद्र गहवईं,राम नारायण कोटा सहित प्रदेश भर से भारी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


