बिलासपुर / रतनपुर (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री रामसुंदर दास महंत और नगर

विधायक शैलेष पांडेय , केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक , पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ,विधायक कृष्ण कुमार बांधी, जिला भाजपा के अध्यक्ष रामदेव कुमावत , कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस दौरान बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने मीडिया के इस कार्यक्रम को सराहनीय बताया उसके बाद जमकर तारीफ की, यही नही उन्होंने कहा कि मीडिया जूझ कर खबरों पर काम करता है, जिसकी वजह से हमे खबरे मिलती है, ज़िसे समाज का आईना भी कहा जाता है।

विद्यायक इस कार्यक्रम में यह कहा कि सरकार से माँग करूँगा की प्रदेश के मीडिया के साथियों को लैपटॉप और मोबाइल दिया जाए ताकि उनको काम करने में और ज्यादा आसानी हो और खबरे आसानी से जन जन तक पहुच सके, आज अब मीडिया डिजिटल हो गया है और पत्रकरो का दुख सबको पता है कि किन कठिनाई से एक पत्रकार जूझता है, इससे हम बखूबी वाकिफ है आज इस डिजिटल टाइम में पत्रकारो को भी डिजिटल होना पड़ रहा है इस लिए मैं सरकार के पास प्रस्ताव रखूंगा की पत्रकारो को लैपटॉप व मोबाईल मिल सके जिससे काम करने में आसानी हो सके।

सम्मेलन में आज सर्वसम्मति से ईश्वर दुबे को पुनः अध्यक्ष चुन लिया गया इसकी घोषणा चुनाव अधिकारी नरेंद्र राठौर ने मंच से की श्री दुबे के पुनः निर्वाचित होने पर महासचिव कुलवंत सिंह सलूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय अमित मिश्रा एवं कमलेश स्वर्णकार, नरेंद्र जैन ,प्रदीप भट्टाचार्य, राजेश मिश्रा, रमेश अग्रवाल, आर पी सिंह ,बसन्त सचदेव, रवि ठाकुर रतनपुर, सुरेन्द सिंह पाली, भुवन पटेल जिला अध्यक्ष कवर्धा, इस्माईल खान भिलाई ने स्वागत करते हुए बधाई दी।

कार्यक्रम में हरीश तिवारी, विजय साहू ,रितेश गुप्ता, तिलक राज सलूजा ,पत्रकार रवि शुक्ला दबंग, वीरेंद्र गहवईं,राम नारायण कोटा सहित प्रदेश भर से भारी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries