पदमपुर उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद संजय भोई भाजपा में हुए शामिल
संबलपुर (किशोर कर वायरलेस न्यूज) पदमपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद संजय भोई गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। संजय भोई भाजपा की रीति-नीति व प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों ले प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए।
जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद बरगढ़ के पदमपुर पुरोहित कल्याण मंडप में एक कार्यक्रम के दौरान ओडिशा भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती, बरगढ़ लोकसभा सदस्य सुरेश पुजारी, केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू, विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा और भाजपा नेता के पी सिंह देव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।
इस मौके पर बोलते हुए भोई ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में लोगों की सेवा करने का मौका नहीं मिला। इसलिए, उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया । वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रेरित थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा ईमेल के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष को भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि 4 बार के लोकसभा सदस्य दिवंगत कृपासिंधु भोई के पुत्र संजय भोई 2009 में बरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर संसद के निचले सदन के लिए चुने गए थे। हालांकि, वह 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी के प्रभास कुमार सिंह के खिलाफ चुनाव हार गए थे। वह चुनाव में 2,74,610 मतों के साथ तीसरे स्थान पर थे। भोई कुलता समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। सूत्रों ने बताया कि भाजपा में शामिल होने से पार्टी बरगढ़ जिले में 5 दिसंबर को होने वाले पदमपुर उपचुनाव में कुलता वोट हासिल कर सकती है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर