सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न,सचिव हरिकिशन,कोषाध्यक्ष मुरली बने


बिलासपर/ (वायरलेस न्यूज) सिंधु सेवा समिति की कार्यकारिणी की घोषणा अध्यक्ष शत्रुघ्न जेसवानी ने की जिसमे सचिव पद पर हरिकिशन गंगवानी व कोषाध्यक्ष मुरली पेसवानी को नियुक्त कर तथा संरक्षक डॉ प्रकाश नत्थानी,हरीश भागवानी,गोपाल सिधवानी,प्रभाकर मोटवानी,हुंदराज जेसवानी , खुशाल वाधवानी,टेकचंद वाधवानी ,सलाहकार वासुदेव पारवानी ,हेमराज मोटवानी,प्रकाश बहरानी, मोहन लाल शामनानी,विष्णु मोटवानी, श्रीचन्द दयालानी,नन्दलाल बजाज,ब्रिजलाल भोजवानी, उपाध्यक्ष सर्वश्री अजय बजाज,किशोर मतलानी,राजकुमार चंदवानी,लक्षमन दयालानी,दिलीप बहरानी,प्रताप आइलानी,
मंत्री दीपक बजाज,गोविंद सत्यपाल,लक्ष्मण चंदवानी,राजकुमार बजाज,प्रचार सचिव महेंद्र हिंदुजा,मनोज बुधवानी,परमानन्द मोटवानी,मनोज जनकयानी
प्रवक्ता राम चंद लालचंदानी, तथा अन्य सदस्यों को कार्यकारिणी समिति में शामिल कर समाज सेवा में सहयोग करने की अपील की , सिंधु सेवा समिति के सचिव हरि किशन गंगवानी ने बताया कि सिंधू सेवा समिति सिंधी समाज की समाज सेवी संस्था है जो पिछले 30 वर्षों से सिंधी कालोनी भक्त कंवरराम नगर में निरंतर गरीब परिवारों की मदद तथा बच्चो के लिए प्रतिभा सम्मान व सिंधी सस्कृति के प्रोत्साहन पर कार्यरत है । कोरोना आपदा में ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा में भी सक्रिय रही सिंधू सेवा समिति किसी से दान सहयोग लिए बिना अपने सदस्यों द्वारा दिए सहयोग से ही कार्य करती है ।