नागपुर की महिला बिलासपुर के प्लेटफार्म में बेहोश मिली रेसुब ने सिम्स में भर्ती कराकर महिला की जान बचाई

बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज़) कल शनिवार को रेसुब बिलासपुर को सूचना मिला की प्लेटफार्म नंबर दो में एक 20 वर्ष की महिला बेहोश पड़ी है रेसुब ने तत्काल एक महिला आरक्षक मदद के लिए पहुँची और उसे 108 एंबुलेंस से सिम्स में भर्ती करा कर उसकी जान बचाकर मानवता की मिसाल कायम की है। इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट बिलासपुर प्रभारी भास्कर सोनी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि दिनांक 2 दिसंबर 2022 को स्टेशन मास्टर बिलासपुर से सूचना प्राप्त हुआ कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.02 में एक महिला उम्र लगभग 20 वर्ष बेहोशी की हालत में पडी हुई है। तथा स्टेशन मास्टर द्वारा 108 एंबुलेस को बुलाया गया। सूचना के आधार पर प्लेटफार्म डयूटी में तैनात महिला आरक्षक सपना अहिरवार द्वारा 108 एंबुलेंस में उक्त महिला को साथ लेकर उपचार हेतू सिम्स अस्पताल बिलासपुर लेकर गई।

डांक्टर द्वारा चेक करने पर उक्त महिला स्वस्थ पाई गई। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम लीलेश्वरी शुभम बनपेला पति शुभम अजीत दास बनपेला उम्र 20 वर्ष निवासी जयदुर्गानगर भांडेवाडी पारडी थाना पारडी जिला नागपुर महाराष्ट्र बताई और बताई कि खाना नहीं खाने की वजह से कमजोरी लग रही थी। आगे पूछताछ में बताई कि वह घर में बिना बताये अकेली मायके जाने के निकली थी। घटना के संबंध में महिला के पति को सूचित करने पर आज दिनांक 03.12. 2022 को समय 13.00 रेसुब पोस्ट बिलासपुर में आये तथा जरूरी जांच पडताल एवं पूछताछ करने के उपरांत उसके पति शुभम अजीत दास बनपेला उम्र 22 वर्ष निवासी जयदुर्गानगर भांडेवाडी पारडी थाना पारडी जिला नागपुर महाराष्ट्र को उक्त महिला को सही सलामत स्वस्थ हालत में सुपूर्द किया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा इस कार्य के लिये रेसुब को धन्यवाद दिया गया।