बिलासपुर – (वायरलेस न्यूज 04 जनवरी 2023) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को टिकट काउण्टरों में लगने वाली कतारों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने एवं कैशलेस प्रणाली को बढावा देने, आईआरसीटीसी के माध्यम से घर बैठे पर्सनल आईडी से स्वयं की आरक्षित यात्रा टिकट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । इस सुविधा को लाभ में बदलने हेतु कुछ लोगों द्वारा विशेषकर त्यौहारी सीजन, समर वेकेशन के दौरान अपने पर्सनल आईडी से रेल यात्रा टिकट बनाकर अधिक मूल्य में बेचे जाने अथवा टिकट दलाली की सूचनाएँ मिलती रहती है | ऐसी घटनाओं पर निगरानी रखने व अवैध व्यापार करने वाले टिकट दलालों पर नकेल कसने बावत महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री तोमर के निर्देशन में बिलासपुर मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट प्रभारियों द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है | इसी क्रम में दिनांक 29.12.2022 को रेसुबल पोस्ट मनेन्द्रगढ द्वारा खोंगापानी चिरमिरी के सुविधा सर्विस नामक दुकान के संचालक सुजीत कुमार को अवैध टिकटों के व्यापार करते पाए जाने पर गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्रवाई की गई । यह अभियान लगातार जारी है । उल्लेखनीय है कि रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल द्वारा वर्ष - 2022 के दौरान अवैध रूप से रेल यात्रा टिकटों का व्यापार करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत कुल 90 मामले पंजीबद्ध करते हुये कुल 2825 यात्रा टिकटों (कीमत 2886068.00 रूपये) की जप्ती कर कुल 96 आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की गई है |

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries