रायगढ़ (अनिल आहुजा वायरलेस न्यूज)रायगढ़ नगर निगम वार्ड नंबर 27 उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरिता राजेंद्र ठाकुर हुई विजयी।
वार्ड 27 के उपचुनाव के अंतिम परिणाम
सरिता राजेंद्र ठाकुर – 865
रानी अशोक सोनी – 599
योगेश्वरी कुर्रे – 182
रोमा राय – 13
प्रेम कुमारी इंनोसेंट – 57
नोटा – 6
कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की जीत।वार्ड नबंर 27 में सरिता राजेन्द्र ठाकुर ने दर्ज की शानदार जीत 266 वोट से जीत हासिल की रायगढ चुनावी ब्रेकिंग । 266 वोट से भारतीय जनता पार्टी की सरिता राजेन्द्र ठाकुर की हुई शानदार जीत उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी रानी सोनी हरा दिया है भाजपा की सरिता ठाकुर को 865 मत प्राप्त हुए है । रानी सोनी को 599 मत मिले दोनों में हारजीत का अंतर 266 मतों का है। बाकी प्रत्याशी जिसमे योगेश्वरी कुर्रे को 182 ,रोमा राय को 13, प्रेम कुमारी इनोसेंट 57, नोटा में 6 मत लोगो ने डाले है । कुल मिलाकर कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की सरिता राजेन्द्र ठाकुर ने कमल का फूल खिलाकर वार्ड नबंर 27 की कुर्सी अपने नाम कर ली है उनकी जीत में वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं, मतदाताओं, भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ,उनकी टीम पूर्व विधायक विजय अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता गुरूपाल भल्ला, गुरविंदर घई,कौशलेश मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्षद
विवेक रंजन सिन्हा एवं टीम आशीष ताम्रकार और उनकी टीम चक्रधर नगर मण्डल अध्यक्ष शशिकांत शर्मा और उनकी टीम,विकास केड़िया ,बबल पांडेय, मनोज शर्मा,अंशु टुटेजा ,प्रदीप राठोर, सुमित अग्रवाल,युवा मोर्चा की टीम , महिला मोर्चा की पूरी टीम गौतम अग्रवाल , सहित भाजपा की पूरी टीम चुनावी मैदान में पूरे जोश के साथ उतरी थी उसी का परिणाम है कि भाजपा प्रत्याशी सरिता राजेन्द्र ठाकुर की शानदार जीत हुई है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया