90 हजार की 12 नग मोबाइल के साथ बिलासपुर का एक युवक आरपीएफ तथा तोरवा पुलिस की टीम के हत्थे चढ़ा

बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज) रेसुब की विशेष टीम ने तोरवा पुलिस के साथ मिलकर चोरी की मोबाइल बेचते बिलासपुर के तालापारा के एक युवक को हजारों रुपये के 12 नग मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध रेसुब पोस्ट बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने वायरलेस न्यूज को बताया कि मामले श्रीमान् उ.पु.म. एवं वरि. पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री डी.एस.तोमर द्वारा थाना तोरवा क्षेत्र में बुधवारी बाजार एवं रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में यात्री के चोरी होने वाले मोबाईल को बरामद करने एवं आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया था। निर्देश के अनुपालन में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी तोरवा उत्तम कुमार साहू, आर.पी.एफ. निरीक्षक भास्कर सोनी, निरीक्षक – कर्मपाल सिंह गुर्जर सहा.उ.नि.- एस.एल. बघेल, थाना तोरवा के प्र.आर. अशोक कश्यप, प्रमोद कसेर, दिनेश सिंह, आरक्षक लक्ष्मी कश्यप, विरेन्द्र सिंह द्वारा मुखबीर सूचना पर की बुधवारी बाजार मुल्कराज हांटल के पास एक व्यक्ति चोरी का मोबाईल लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश में घूम रहा है, सूचना तस्दीकी हेतु मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर उक्त आरोपी सलमान खान पिता अजमल खान 30 वर्ष निवासी- नुरानी मस्जिद के पास तालापारा थाना- सिविल लाईन बिलासपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 12 नग स्कीन टच एवं की-पेड मोबाईल कीमती 90,000 रु. मिला जिसका वैध दस्तावेज नहीं होने व चोरी का माल होने की अंदेशा पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पूर्व में भी थाना सिविल लाईन, थाना तारबाहर में भी चोरी एवं लूट के मामले में चालान हो चुका है, जिस पर इस्त. क्र. 01/2023
धारा 41 (1+4) जा.फौ./379 भा.द.वि. कार्यवाही कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है ।