चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी की हत्या, छाल पुलिस ने पत्नीहंता को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा
*रायगढ़* । कल 20 जनवरी 2023 को थाना छाल के ग्राम बेहरामार में रहने वाले पूरन चंद्र बेहरा द्वारा थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक भागवत प्रसाद डहरिया को मोबाइल से गांव के भवन बरेठ द्वारा उसकी पत्नी हिन्ताबाई बरेठ को चाकू (छुरी) से मारकर हत्या करने की सूचना दिया गया । गंभीर वारदात की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी छाल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर अपने स्टाफ के साथ ग्राम बेहरामार मौके पर पहुंचे । मोबाइल पर मिली सूचना सही पाया गया बेहरामार में रहने वाली श्रीमती हिन्ता बरेठ कि उसके पति द्वारा चाकू से गला रेत कर नृशंस हत्या किया गया था । पुलिस टीम सुरक्षा उपाय अपनाते हुए आरोपी भवन बरेठ को हिरासत में लिया गया जिससे वारदात में प्रयुक्त लोहे का कट्टानुमा हथियार बजनदार छुरी (चाकू) को आरोपी के निशानदेही पर उसके आंगन में रखे बर्तन के नीचे से बरामद कर जप्त किया गया है । घटना के संबंध में मृतका हिन्ताबाई बरेठ (25 साल) के परिजनों से पूछताछ में जानकारी मिली कि *आरोपी भवन बरेठ पिता स्वर्गीय उग्रसेन बरेठ उम्र 31 साल निवासी बेहरामार थाना छाल* उसकी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था । कल 20/01/2023 के दोपहर खाना नहीं बनाने की बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और इसी झगड़े के बीच आरोपी उसकी पत्नी को धारदार छुरी से गला रेत कर और शरीर में कई जगह चोट पहुंचा कर हत्या कर दिया और गांव से ट्रक में बैठकर भाग गया था । छाल पुलिस आरोपी भवन बरेठ की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया । सूचनाकर्ता पूरन बरेठ की रिपोर्ट पर आरोपी भवन बरेठ पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर धरमजयगढ़ न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एसएसपी श्री अभिषेक मीना के एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा के दिशा-निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया श्रीमती निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन में आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया के हमराह प्रधान आरक्षक शंभु खैरवार, आरक्षक हरेन्द्र पाल सिंह जगत, गोविंद बनर्जी, दिलीप सिदार, महेन्द्र पाण्डेय की प्रमुख भूमिका रही है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*