दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे ।
बिलासपुर – (वायरलेस न्यूज) 25 जनवरी’ 2023
74वां गणतंत्र दिवस समारोह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित सभी रेल मंडलों में कल दिनांक 26 जनवरी’ 2023 उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री आलोक कुमार के द्वारा बिलासपुर मुख्यालय प्रांगण में 9.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में द.पू.म.रेलवे मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलो मे भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर परम्परा अनुसार समारोह आयोजित किये जायेगे, जिसमें समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं रेलवे परिक्षेत्र में संचालित स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत रेलवे के आर.पी.एफ. के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेंस, एन.सी.सी. एवं स्काउट एण्ड़ गाईड के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा तथा स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक ड्रिल, पी.टी. एवं अन्य देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात् पुरस्कार वितरण के साथ समारोह का समापन किया जायेगा ।
**
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी