बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) लोकप्रिय विधायक शैलेश पांडेय द्वारा आईएमए बिलास्पुर को १० लाख की राशि अधोसंरचना निर्माण हेतु स्वीकृत किया गया
वर्ष २०२२ के आईएमए कार्यकारिणी गठन के कार्यक्रम में शहर विधायक शैलेश पांडेय द्वारा आईएमए बिल्डिंग के लिये १० लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी
इस घोषणा को पूरा करते हुए उन्होंने १० लाख स्वीकृत किया
आज आईएमए बिलासपुर के सभी वरिष्ठ चिकित्सक एवं सभी पदाधिकारी ने विधायक महोदय से इस हेतु स्वजन्य भेंट की और धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मुलाक़ात में आईएमए के चिकित्सकों द्वारा समाज के हित में लगातार कार्य करने का आश्वासन दिया गया
माननीय विधायक शैलेश पांडेय ने बिलासपुर के चिकित्सकों की सराहना करते हुए कहा की वे चिकित्सकों के साथ हमेशा खड़े है और भविष्य में भी किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु तत्पर रहेंगे।
इस मुलाक़ात में शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जी बी सिंग डॉ हेमंत चटर्जी डॉ शैला मिल्टन डॉ देवेंद्र सिंग डॉ अभिजीत रायज़ादा डॉ विजय कुपटकर डॉ पवन अग्रवाल डॉ कमलेश मौर्य डॉ संदीप तिवारी डॉ प्रशांत द्विवेदी डॉ अनुज कुमार डॉ शशि कांत साहू आदि उपस्थित थे

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries