बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) गाडी सं0 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस में महिला के घायल होने पर रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। दिनांक 28.01.2023 को सउनि ए.एस यादव बल सदस्यों के साथ प्लेटफार्म में चेकिंग में थे। चेकिंग के गाड़ी सं0 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस प्लेटफार्म न. 01 पर समय 07.38 बजे आने के बाद समय 08.05 बजे रवाना होते ही एक महिला जिसका नाम पता ममता चौबे पति श्रीकांत चौबे उम्र-45 साल साकिन केन्द्री थाना अभनपुर जिला रायपुर छ.ग. जो कि पीएनआर नं. – 8662262455 के अनुसार कटनी से रायपुर तक अपने परिजनों (पति एवं पुत्री) के साथ यात्रा – कर कर रही थी बिलासपुर स्टेशन में खाने पीने का लेने हेतु नीचे उतरी थी कि उसी समय – गाड़ी गतव्य हेतु रवाना हो गई चलती गाड़ी में चढ़ने के प्रयास में ट्रेन से गिरकर (प्लेटफार्म एवं ट्रेन के बीच के खाली जगह से नीचे पटरी पर ) अंदर चली गई जिसके कारण किसी अन्य यात्री द्वारा उक्त गाड़ी में एसीपी किया गया। रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के स्टाफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यरत स्टेशन मास्टर बिलासपुर की उपस्थिति. में सउनि.ए.एस. यादव, ड्यूटी में तैनात बल सदस्य, उक्त गाड़ी में तैनात अनुरक्षण दल एवं अन्य यात्रियों के मदद से उक्त महिला को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाल कर प्लेटफार्म नं. 01/ पर लाया गया। जहाँ पर डॉ० ममता चिकित्सक रेलवे हास्पिटल बिलासपुर द्वारा प्राथमिक उपचार उपरान्त आगे के ईलाज हेतु सिम्स हास्पिटल बिलासपुर को रिफर किया गया। 108 एम्बुलेस के माध्यम से उक्त घायल महिला को उसके परिजनों के साथ सिम्स हास्पिटल बिलासपुर भेजा गया। समय 08.17 बजे गाडी गंतव्य को रवाना हुयी तथा एसीपी का उचित एवं पर्याप्त कारण होने की वजह से एसीपी करने वाले यात्री पर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी।