क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
रायगढ़, ( वायरलेस न्यूज) 13 अक्टूबर 2025:
जिंदल स्टील, रायगढ़ ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। कंपनी की महिला कर्मचारियों की टीम ने 16वें चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (CCQC) में प्रथम पुरस्कार – गोल्ड अवॉर्ड जीतकर न केवल जिंदल स्टील, रायगढ़, बल्कि छत्तीसगढ़ के उद्योग जगत का नाम रोशन किया
यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह जिंदल स्टील, रायगढ़ की पहली पूर्ण महिला टीम है जिसने इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन, टीम भावना एवं नवाचार पूर्ण विचारों से सभी को प्रभावित किया। अनेक प्रतिभागी टीमों के बीच इस टीम ने अपने कार्य की गुणवत्ता और प्रस्तुति के दम पर यह सम्मान अर्जित किया। यह सफलता जिंदल स्टील की गुणवत्ता, नवाचार और महिला सशक्तिकरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कंपनी सदैव यह सुनिश्चित करती है कि कार्यस्थल पर सभी को समान अवसर मिलें और हर कर्मचारी अपनी क्षमताओं को निखार सके।
इस अवसर पर जिंदल स्टील, रायगढ़ के कार्यकारी निदेशक श्री सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा, “हमारी महिला टीम की यह सफलता जिंदल स्टील परिवार के लिए गर्व का विषय है। यह उनकी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता का परिणाम है। उनकी यह उपलब्धि न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि दूसरों के लिए उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।”
गौरतलब है कि जिंदल स्टील के रायगढ़ संयंत्र की टीम ने पहले भी क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स की अलग—अलग स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यहां की टीमों ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार हासिल कर जिंदल स्टील के साथ ही छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन किया है। यह पहली बार है कि चैप्टर कन्वेंशन आॅफ क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स में जिंदल स्टील की ओर से पूरी तरह महिलाओं की टीम ने प्रतिनिधित्व किया।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास