स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रुपए ।
दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप।
स्पर्धा में विभिन्न आयु वर्गों, महिला और दिव्यांग श्रेणी में कुल 38 विजेता-उपविजेता को प्रदान की गई पुरस्कार राशि और ट्रॉफी
चेस बोर्ड पर दिव्यांग खिलाड़ियों का जज्बा भी बना प्रेरणा – श्रेणी में तीन खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार
जशपुरनगर, ( वायरलेस न्यूज) 13 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जशपुर में आयोजित तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रदेश के 18 जिलों के कुल 204 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट में राजनांदगांव के स्पर्श खंडेलवाल ने चैंपियन का खिताब जीता। उन्हें 31 हजार रुपये की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं दूसरे स्थान पर दुर्ग के 10 वर्षीय खिलाड़ी वी. विराट अय्यर रहे, जिन्हें 21 हजार रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। तीसरा स्थान बिलासपुर के संकल्प कश्यप को प्राप्त हुआ, जिन्हें 11 हजार रुपये की राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। स्पर्धा में विभिन्न आयु वर्ग, महिला एवं दिव्यांग श्रेणी में कुल 38 विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने कहा कि प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर जशपुर खेल के क्षेत्र में भी आगे है। यहां से निकले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जशपुर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। यहां पर खेल के लिए अधोसरंचना विकास के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाता रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री श्री योगेश बापट ने कहा कि शतरंज खेल हमारे सोचने और समझने की क्षमता का विकास करता है। खिलाड़ी में निरंतर अभ्यास के साथ सटीकता, रणनीति निर्माण की कला विकसित होती रहती है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत ने अपने संबोधन में सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि जशपुर समृद्ध जिला है। इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियो की प्रतिभा सामने आएगी।
छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुंटे ने कहा कि जशपुर में हुए इस भव्य टूर्नामेंट के लिए कलेक्टर रोहित व्यास और आयोजन समिति को बधाई। साथ ही उन्होंने इस तरह के आयोजन को पुनः जशपुर में कराने को भी कहा।
*18 जिलों के 204 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, जशपुर के 137 खिलाड़ी रहे सम्मिलित।*
इस प्रतियोगिता में राज्य के 18 जिलों के कुल 204 खिलाडियों ने भाग लिया। जशपुर जिले से 137 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विजेताओं में अंडर- 09 कैटेगरी में वेदांश यादव, अंडर -11 में प्रांजल सिंह, अंडर -13 में देवांश जैन, अंडर -15 आयुवर्ग में सानिध्य गुप्ता, महिला 09 में अनिरुद्धि अनंत, महिला अंडर – 11 में सावी गौरी, अंडर – 13 में श्रेया शिल्पी, अंडर – 15 में अंशिका मिंज विजेता रही। दिव्यांग श्रेणी में रूपेश कुमार मिश्रा ने बाजी मारी। इस श्रेणी में जशपुर के नितेश कायता और गणेश सन्यासी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बेस्ट जशपुर वर्ग के विजेता अमन कुमार रवानी, सरगुजा डिविजन वर्ग के विजेता मुहम्मद हसनैन अली, वेटरन श्रेणी में विजेता सेनगुप्ता दीपांकर और बेस्ट महिला श्रेणी वर्ग का खिताब मादके इशिका ने जीता। सभी को चार-चार हजार रुपए की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम विश्वासराव मस्के ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिले में खेल के प्रोत्साहन के लिए यह टूर्नामेंट निश्चित ही सफल रहा है। खेल प्रतिभाओं को इसके माध्यम से एक बेहतर मंच मिला।
डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाएं हैं, जो विश्व स्तर पर नहीं पहचान बनाएंगी। जॉइंट सेक्रेटरी विनोद गुप्ता ने अंत में आभार व्यक्त किया।
*सफल बनाने में आयोजनकर्ताओं की रही प्रमुख भूमिका*
टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के सहयोग से कराया जा रहा है। आयोजन समिति के सचिव जिला खेल अधिकारी श्री समीर बड़ा रहे, इनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन समिति के जॉइंट सेक्रेटरी विनोद गुप्ता, सदस्य नरेंद्र सिंन्हा, श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला, संजीव शर्मा, पुरुषोत्तम बनर्जी , सत्य प्रकाश तिवारी, प्रदीप चौरसिया, अवनीश पांडेय, टुमनु गोसाई रहे। कार्यक्रम में दुर्गेश पाठक ,सुनील निराला का भी योगदान रहा।
चीफ आर्बिटर अनीस अंसारी और उनकी टीम खिलाड़ियों को गाइड करने के साथ निर्णायक की भूमिका में रहे।
समापन समारोह में बाल कल्याण समिति जशपुर के अध्यक्ष नितिन राय और कल्याण आश्रम के मैनेजर राम और रवि मिश्रा की भी मौजूदगी रही।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास
Uncategorized2025.10.10मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हांथों पत्रकार राजकुमार कलवानी की चौथी स्मारिका का विमोचन कार्यक्रम संपन्न