ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रे.सु.ब डोंगरगढ़ ने हिंगोली के बच्चे को स्टेशन से बरामद कर बाल कल्याण समिति राजनांदगांव को सौपा


डोंगरगढ़। (वायरलेस न्यूज) रेसुब डोंगरगढ़ ने ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते अभियान के तहत घर से भागे गुम हुए बच्चो को खोज कर उनके परिजनों तक पहुचाने में मदद कर रही है विगत 7 जनवरी को हिंगोली महाराष्ट्र के बच्चे को टीम ने प्लेटफार्म एक मे सोते पाया और पूछताछ में हिंगोली का बताने पर परिजनों को सूचना देकर बालक को बाल कल्याण समिति राजनांदगांव के सूपुर्द का मानव सेवा की है। डोंगरगढ़ पोस्ट में पदस्थ उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह ने मीडिया को बताया कि वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयक्त पंकज चुघ के निर्देशन में दिनांक 07 जनवरी 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर समय 13.52 बजे से व्हाॅट्सअप के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि एक लडका मिसिंग हो गया जिसकी तस्वीर व्हाॅट्स ग्रुप मे शेअर किया गई है। सुचना प्राप्त होते ही उप.निरी.अखिलेश कुमार के साथ सउनि अर्जुन सिंह, प्र.आरक्षक पी.दलाई, आरक्षक पंकज कासारे एवं आरक्षक सोनु सिंह के साथ रेलवे स्टेशन डोंगरगढ मे गहनता से खोजबीन की गई खोजबीन के दौरान पी.एफ.नं 01 पर एक बालक एकांत में सोते हुए पाया गया। जिसके फोटो से पहचान कि गई उपरांत नाम व पता पुछने पर उसने अपना नामः-संतोष वल्द विलास आघाव उम्र 15 वर्ष निवासी-मंगळवारा बाजार हिंगोली जिला-हिंगोली (महा) बताया एवं घर वालो का मोबाईल नम्बर पूछने पर उसने अपने मामा का प्रकाश मो.9822360769 एवं अपने पिताजी विलास का मोबाईल 9028131877 बताया उक्त नंबरो पर बात करायी गयी एवं उसके पिताजी को फोटो के माध्यम से पहचान कराई गयी एवं आगे बताये कि उक्त बालक के सम्बन्ध में आज दिनाँक 07.02.23 को लोकल पुलिस हिंगोली में मेरे द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई । बाद लोकल पुलिस हिंगोली से संम्पर्क करने पर उनके द्वारा बताया कि हिंगोली पुलिस स्टेशन मे उक्त बालक के संबंध मे धारा 363/23 दिनांक 07.02.23 IPC के तहत मामला पंजिबध्द किया गया है। तत्पश्चात उक्त नाबालिग को उचित संरक्षण हेतु समन्वय चाइल्ड लाइन राजनांदगांव को गवाहो के समक्ष सुपुर्द किया गया । उक्त नाबालिक को विधिवत कार्यवाही कर दिशानिर्देशों के अनुरूप दिनांक 08.जनवरी 23 को बाल कल्याण समिति राजनांदगांव के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया गया।