रायपुर (वायरलेस न्यूज)दिनांक 28.04.2023 को प्रभारी अधिकारी रेल्वे सुरक्षा बल रायपुर एम. के.मुखर्जी के निदर्शन में उप निरीक्षक के. बी. गुप्ता प्र आ पी.के.मेश्राम एवं आरक्षक एस. के.गिरी के साथ कुम्हार पारा महादेव घाट रायपुर मे रुद्रम् लोक सेवा केंद्र दुकान मे छापामारी किया गया और दुकान के संचालक शिवनारायण सिन्हा पिता – तेजकुमार सिन्हा उम्र – 33 वर्ष निवासी आदिवासी कॉलोनी, जिला रायपुर (छ. ग.) को सीएससी आईडी के अलावा पर्सनल आईडी से टिकट बनाना पाया गया। पर्सनल आईडी से कुल 23 नग टिकटों को कीमत 27748 रुपये का टिकट अवैध तरीके से बना पाया गया l जिसमे जप्ती की कार्यवाही की गई l पुछताछ मे उसने ज्यादा कमीशन के लालच मे पर्सनल आईडी से टिकट बनाकर लोगों को अधिक पैसे लेकर देना बताया l तब पर्सनल यूजर आईडी से बना हुआ आरक्षित टिकट, सीपीयू तथा मोबाइल नग को जप्ती किया गया । आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अपराध में गिरफ्तार कर पोस्ट लाया गया अपराध क्रमांक 2547/2023 धारा 143 रेलवे अधिनियम दिनांक 28.04.2023 दर्ज किया गया।