जशपुर :-(वायरलेस न्यूज)
स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय अनुदान से दिनांक 23 अप्रैल से 27 अप्रैल 2023 तक पलवल गदपुरी हरियाणा में राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन किया गया.इस शिविर में वृंदावन मथुरा इंडिया गेट अमर जवान लोट्स टेम्पल आगरा ताजमहल जैसे सांस्कृतिक एवं पुरातत्व धरोहर का भ्रमण करवाया गया।
छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना स्वामीआत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिन्दी माध्यम विद्यालय के छात्र छात्राओं स्काउट गाइड हेतु भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के विनोद सेवन लाल चन्द्राकर संसदीय सचिव एवं विधायक राज्य मुख्य आयुक्त कैलाश कुमार सोनी राज्य सचिव द्वारा आयोजित की गई।
जिसमें जिला मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर जे. के. प़साद ,जिला आयुक्त गाइड सरोज खलखो, जिला सचिव गाइड कल्पना टोपो जिला संयुक्त सचिव स्काउट सरीन राज, जिला संगठन आयुक्त स्काउट टुमनू गोसाई जिला संगठन आयुक्त गाइड प़ीति सुधा किसपोटा के मार्गदर्शन पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पतराटोली जिला जशपुर के स्काउट गाइड योगेंद़, नवीन, रोहित, अनुप़िया निशा,पूरणिमा ने नितेश कुमार स्काउट लीडर प्रभारी स्काउट के नेतृत्व में प्रतिभगिता की ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.11.08कुर्ला एक्सप्रेस से एक भगोड़ा आरोपी बांग्लादेशी नागरिक को दुर्ग स्टेशन में आरपीएफ ने पकड़ा
Uncategorized2025.11.07यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिलासपुर इकाई के सदस्य चन्दन समझदार ने *64 की उम्र में 250000 km की साइकिल यात्रा पूरी की*
Uncategorized2025.11.07अब यूपीआई और डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जीएसटी भुगतान की नई सुविधा शुरू* – सीए चेतन तारवानी
Uncategorized2025.11.07कु.पलक कश्यप ने 150 वर्ष पूरे होने पर वंदेमातरम राष्ट्रगीत विधायक द्वय अमर अग्रवाल एवं धरम लाल कौशिक की उपस्थिति में गाया


