‘‘ऑपेरशन यात्री सुरक्षा‘‘ : गोंदिया स्टेशन में यात्री की जेब से चोरी किए गए स्मार्टफोन को बरामद करते हुए एक कुख्यात चोर को किया गिरफ्तार

गोंदिया (वायरलेस न्यूज) दिनांक 03.05.23 को एक फरियादी यात्री नाम श्रवण किशोर कनोजिया, उम्र- 23 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 6, चित्रगुप्त नगर के पास, पंचमुखी, हनुमान मंदिर बालाघाट, ज़िला बालाघाट, (मध्यप्रदेश) गोंदिया स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-3 पर सहायता बूथ के पास सो रहे थे उस दौरान उनके जेब में रखा टेक्नो ब्रांड का एक स्मार्टफोन, (मूल्य 8,500/- रूपये) किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसकी FIR फरियादी द्वारा जी.आर.पी गोंदिया में दर्ज कराई गई थी व इस संबंध में जीआरपी गोंदिया में संदर्भित मामला पंजीबद्ध किया गया था । इसकी जानकारी मिलने के पश्चात रेसुब पोस्ट गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक वी के तिवारी के नेतृत्व में दिंनाक 06.05.23 को प्र.आ. राजेन्द्र रायकवार, आ.विवेक कनोजिया तथा टास्क टीम के स.उप निरीक्षक व्ही.के.हरवंश व अन्य बल सदस्यों को सम्मिलित करते हुए एक टीम गठित की गई व चोर की तलाश शुरू की गई । सी.सी.टी.व्ही फुटेज का अवलोकन करने पर एक व्यक्ति यात्री के जेब से मोबाइल चुराकर तेज़ी से जाते हुए दिखायी दिया । उक्त व्यक्ति की खोजबीन गोंदिया स्टेशन के आस पास शुरू करते हुए सूत्र तैनात किए गए व दिनांक 06.05.23 को समय लगभग 20.30 बजे उक्त व्यक्ति को गोंदिया प्लेटफार्म नंबर 01 पर नागपुर छोर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरित टेक्नो-6 कंपनी का स्मार्टफोन बरामद कर रेसुब पोस्ट गोंदिया लाया गया । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शरद माधव बनकर, उम्र 35 वर्ष, निवासी सोमनपल्ली, पोस्ट कोणसरी, तहसील चारमोरशी, ज़िला गड़चिरोली (महाराष्ट्र) बताया । उक्त व्यक्ति को बरामद किए गए फोन सहित जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया ।