गाली गलौज जातिगत अपमान एवं भया दोहन के मामले में हुआ है मामला दर्ज
पुलिस में मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी हुआ फरार
मरवाही (वायरलेस न्यूज) :- वनरक्षक को पत्रकार होने का धौंस दिखा कर भ्रष्टाचार के मामले में फंसा देने की धमकी दे भयादोहन करते हुए गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने के मामले में मरवाही पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। इस मामले में पुलिस ने तथाकथित पत्रकार सुशांत गौतम पर भारतीय दंड विधान की धारा 294, 384 एवं एससी एसटी एक्ट 3 ( 1)10 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। मरवाही पुलिस द्वारा वनरक्षक सुनील चौधरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज होने के बाद तथाकथित पत्रकार एवं फरार हो गया है।
इस संबंध में मरवाही पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मरवाही वन मंडल वन विभाग में पदस्थ वनरक्षक सुनील चौधरी की रिपोर्ट पर आरोपी पर यह कार्यवाही हुई है। पीड़ित वन कर्मचारी वर्तमान में वनरक्षक के पद पर पेंड्रा वन परिक्षेत्र
मेंपदस्थ है । आरोपी पर पीड़ित 1 कर्मचारी पर 5 महीने पूर्व मरवाही थाने में की गई शिकायत पर विभिन्न स्तरों पर की गई शिकायत एवं जांच के आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले के अनुसार 31 दिसंबर 2022 के सुबह करीब 11.00 बजे मरवाही वन परिक्षेत्र में पदस्थ वनरक्षक सुनील चौधरी अपने पूर्व निवास वन परिसर कलोनी मरवाही में था उसी समय तथाकथित पत्रकार सुशांत गौतम अपने लाल रंग की कार से आया और रूपये पैसे की मांग करता हुआ जातिगत गाली गलौज कर झूठे मामले में फसा देने की धमकी दिया था जिस पर 294, 384 भादवि 3 (1) 10 एसटी एससी एक्ट का घटित होने का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़ित सुनील चौधरी के अनुसार 31 दिसंबर 2022 को वह अपने पूर्व शासकीय आवास वन परिसर कलोनी मरवाही के सामने गौरेला से आये महेन्द्र सिंह चौहान एवं शुभाशु चौहान के साथ परिसर में ही आवास निर्माण के संबंध में काम के बारे में बात कर रहे थे उसी समय पत्रकार सुशांत गौतम अपने लाल कार से मेरे घर के पास जह पर हमलोग खड़े थे आया और आवाज देकर बुलाया और खुद भी गाडी से उतर गया। मुझसे कहने लगा की तुम लोगों ने भष्टाचार करके बहुत पैसा कमाया है हमारी ओर भी ध्यान दिया करों नही तो जानते हो ना मुझे जिसको चाहू ठीक कर सकता हू। मैंने कहा भईया मै तो छोटा कर्मचारी हू क्या भष्टाचार करूंगा ।आप सब जानते फिर भी ऐसा कह रहे हो। इतने में सुशांत गौतम गुस्से में आकर कहने लगा ज्यादा होशयारी मत कर ।न्यू ईयर है ।इतना दूर आया हू डीजल पेट्रोल भी लगता है। दारू सिगरेट का भी पैसा लगेगा ।मेरे दोस्त भी रहते है गगनई नेचर कैंप में इंतजाम कराओ। वही पार्टी करेंगे दारू पियेंगे कुछ खर्चा दो। मैने कह कि नेचर कैंप बिना डी एफ ओ साहब के परमिशन नही हो सकता। जिस पर उसने कह ठीक है। तो 20 हजार रूपये दो ।मैने कहा भईया मेरे पास नही है। महिने आखरी दिन चल रहा है ।सैलरी भी नही मिली है जिसके बाद सुशांत गौतम उत्तेजित होकर मुझे जाति सूचक गाली देते हुये कहा ज्यादा होशयारी करेगा तो तेरी नौकरी खा जाऊंगा। सस्पेंड करा दूंगा जानता है। ना मुझे उसके गाली एवं जाति सूचक संबोधन से मुझे काफी ग्लानि हुई। मैं डर के कारण वह पर खड़े देख रहे व पूरी बात सुन रहे महेन्द्र सिंह चौहान से दो हजार रूपये उधार मांगा और उसे देने लगा तो कहने लगा कि दारू पीने के लिये पैसा मांगा हू। कच्ची नही पिउंगा। 20 हजार रूपये दे, जिस पर मैने हाथ जोडकर कह कि भईया मेरे पास इतने ही पैसा है आप साहब लोग से बात कर लो मेरे दो हजार देने पर उसे रखते हुये कह कि न्यू ईयर के बाद तेरा क्या हाल करता हू गगनई नेचर कैंप में मेरा इंतजाम नही कर रहा है। बहाना बना रहा है। गगनई नेचर कैंप की ऐसी खबर लगाउंगा की तु और तेरा डी एफ ओ मेरे पीछे घुमोगे। घटना को महेन्द्र सिंह चौहान एवं शुभांशु चौहान गौरेला निवासी देखे और सुने है । जिसके संबंध में पूर्व में थाना मरवाही व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया हू। पीड़ित शिकायतकर्ता वनरक्षक सुनील चौधरी कि इसी रिपोर्ट पर दिनांक 9 मई 2023 को मरवाही थाना प्रभारी लता चौरे ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया जाता है कि मरवाही पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया