रायगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल का रायगढ़ आगमन के अवसर पर भाजपा नेताओं के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया विगत दिनों छत्तीसगढ़ के संगठन के पूर्व महामंत्री एवं आयोग के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप सिंग के निवास ग्राम आरा जिला जशपुर के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जांजगीर वापसी के दौरान रायगढ़ संक्षिप्त प्रवास पर छातामुड़ा के अटल चौक में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
उक्त अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति,पार्षद सुभाष पाण्डेय जी, जिला भाजपा के सहकोशाध्यक्ष पवन शर्मा, रतीन्द्र राय, मनीष गाँधी, सौरभ चौधरी, राजदीप स्याल, गोलू अग्रवाल, लल्ला देवांगन, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सभी कार्यकर्त्ताओं से आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का निर्देश दिया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief