कमिश्नर डॉ. अलंग ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में ली समीक्षा बैठक
बिलासपुर, (वायरलेस न्यूज) 15 मई 2023/जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज संभागायुक्त कार्यालय में बिलासपुर एवं मंुगेली के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने निर्वाचन-आयोग के निर्देशानुसार बिलासपुर जिले में साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा-चुनाव के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आयोग की चेकलिस्ट अनुसार तैयारियों के संबंध में की जानकारी ली। बिलासपुर एवं मुंगेली जिले के निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. अलंग ने मतदाता सूची, मतदान केंद्र, मतगणना, आचार संहिता, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, वेयर हाउस निरीक्षण, चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण जैसे अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बिलासपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप