आरपीएफ रायगढ़ ने रेलवे संपति चोरी के जुर्म में एक को धरदबोचा दो हुए फरार

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ ने रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के पास रेलवे यार्ड गुटमी में लगे एयर कंडीशन गत 17 मई को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट वरि. अनु. अभियंता ( संकेत) बी एस टेकाम ने दर्ज कराई थी जिस पर आर पी एफ पोस्ट प्रभारी श्री राजेश वर्मा के द्वारा अपने मातहत संजय कुमार एस तथा बल सद्स्यों के साथ खोजबीन शुरू किया गया ।
बल सद्स्यों ने देखा की गुटमी में लगे दो नग एसी आउट डोर यूनिट दो नग सेफ्टी गार्ड चोरी कर लिया गया है। अनुमानित कीमत 36000रु. बताई गई थीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 09/2023धारा 3(अ)के तहत जुर्म दर्ज कर जांच प्रारंभ किया ।
आरपीएफ ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर मुखबिर के माध्यम से पता लगा कि किलो मीटर 585/03/05अप लाइन के पास तीन लोग वजनी सामान को झाड़ी के पास बोरे में भरते देखा गया था जिसपर मौके पर घेरा बंदी की गई दो लोग मौके से भागने में सफल हो गया और एक व्यक्ति भीम सेन बसंत जेलपारा निवासी को पकड़ लिया गया ।
पूछताछ में बताया कि स्वय एव मनीष और महावीर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी को पकड़ कर आर पी एफ ने अग्रिम कार्यवाही के लिए विशेष रेलवे न्यायालय में पेश किया जाएगा।