करोंड़ो की ओडी लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने किया क्या है : धनंजय परिहार
शिवसेना ने शुरू की तोड़ो यात्रा
खरसिया में हुई नुक्कड़ सभा
खरसिया।( वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ़ शिवसेना की तोड़ो मोर्चा यात्रा गुरुवार को खरसिया पहुंची। वहीं प्रेस से चर्चा के दौरान प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार ने कहा कि 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए का ओडी लेकर बैठी छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट क्या कर रही है? आखिर पैसा जा कहां रहा है? कहीं पर भी तो विकास नहीं दिख रहा है। सरकार बनने से पहले जो घोषणाएं की गईं, उन्हें देखें तो अभी तक 50 प्रतिशत भी पूर्ण नहीं हो पाई हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि जो भी घोषणाएं करते हैं, उन्हें पूर्ण करने के लिए आय कहां से होगी यह स्पष्ट हो, परंतु राजनीतिक पार्टियां अन्य विकास कार्य को प्रभावित करते हुए अपना अलग ही एजेंडा चलाती हैं। वहीं दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ाती हैं, क्योंकि इनको अपना एजेंडा पूरा करना होता है।
प्रदेश प्रमुख संजय परिहार ने कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण में शिवसेना की अहम भूमिका रही है। हमने छत्तीसगढ़ निर्माण को लेकर 5000 किलोमीटर की पदयात्रा की। भोपाल से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन भी किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेई से मुलाकात के दो दिन बाद ही उन्होंने छत्तीसगढ़ निर्माण की घोषणा भी कर दी थी। वहीं शिवसेना का कहना है कि प्रदेश में चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। बेरोजगारी, अपराध, नशा यह सब कुछ चरम पर है और इसका एक चैनल बना हुआ है। इस चैनल को तोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ शिव सेना के द्वारा पूरे प्रदेश में तोड़ो मोर्चा यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार, भारतीय कामगार सेना के प्रदेशाध्यक्ष मधुकर पांडे, शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन, प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, राजेश ठावरे, प्रेमशंकर महिलांगे, सूरज साहू,शिवसेना के रायगढ़ जिलाध्यक्ष अमित विश्वास,अशोक मेश्राम, रिक्की विश्वास तथा शिवसेना खरसिया के अध्यक्ष पिंटू यादव.प्रशांत दीवान, यदु साहू, कमलेश साहू, लीलाधर यादव, अमित बघेल दीपक निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में शिव सैनिक शामिल रहे।
▪️ शिवरीनारायण से पहला फेज़ हुआ प्रारंभ
प्रदेश के किसान खाद और बीज की कमी तथा कालाबाजारी से जूझ रहे हैं, नशे के अवैध धंधों का चैनल बना हुआ है। ऐसे में बढ़ते अपराधों और कालाबाजारी को तोड़ने तथा हर सरकारी काम में कमीशन लिए बिना काम नहीं करने की सोच को तोड़ने हेतु शिवसेना की तोड़ो मोर्चा यात्रा अलग अलग चरण में प्रदेश के शिवरीनारायण मंदिर, रतनपुर महामाया मंदिर, चंद्रहासिनी चंद्रपुर, माता बमलेश्वरी डोंगरगढ़, सर्वमंगला कोरबा, भोरमदेव कवर्धा, खल्लारी मंदिर बागबाहरा, महामाया मंदिर अंबिकापुर, झलमला मंदिर बालोद, महामाया मंदिर रायपुर आदि अन्य धार्मिक स्थलों से मोर्चा का शुभारंभ किया गया है, जो 55 विधानसभा, 70 ब्लॉक, 2500 पंचायतों तथा 250 ग्रामीण बाजार से गुजरता हुआ निकलेगा। इस दौरान 10 लाख पंपलेट वितरित करते हुए शिवसेना द्वारा प्राथमिक सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.12.11ट्रेन के अंदर यात्री ने किया सुसाइड, आर पी एफ और जी आर पी जांच में जुटी
- Uncategorized2024.12.11रायपुर राजधानी के एसपी संतोष कुमार सिंह का हुआ तबादला… उनकी जगह में लाल उमेंद्र सिंह एसपी
- बिलासपुर2024.12.11मान्या श्री शर्मा नें क्लेट में -ऑल इंडिया रैंक 534मान्या श्री शर्मा पं.सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डा.टी.डी.शर्मा की सुपौत्री एवं समर्पित संस्था के अध्यक्ष डा.संदीप शर्मा व डा.नीति शर्मा की सुपुत्री
- Uncategorized2024.12.11वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपने यात्रियों के हृदय में विशिष्ट स्थान बना लिया है बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: सफलता के दो गौरवपूर्ण वर्ष*