तिल्दा (वायरलेस न्यूज) रेलवे सुरक्षा बल बाहरी चौकी तिल्दा नेवरा के अधिकारी तथा बाल सदस्यों द्वारा दिनांक 26.05.23 को समय 11.00 बजे से 13.00 बजे तक रेल लाईन के आस पास के गांव मौहागांव तथा सिलयारी में CRO MRO एवं stone Pelting के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चला कर ग्रामीणों बच्चो को समझाइश दी गई तथा इनके नुकसानों के बारे में बताया गया।

उक्ताशय की जानकारी तिल्दा रेलवे स्टेशन के चौकी प्रभारी देवेन्द्र शास्त्री ने दी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief