*ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत, मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर व जीआर पी द्वारा संयुक्त रूप से रायपुर रेलवे स्टेशन से यात्री का महंगे मोबाइल उड़ाने वाले 01 शातिर चोर 01 नग फोल्डिंग मोबाइल फोन कीमत 1,25,000/ रूपया के साथ गिरफ्तार*
श्री संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर एवम रेल पुलिस अधीक्षक श्री जे. आर. ठाकुर रायपुर के मार्गदर्शन में यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पता साजी किया जा रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखा जा रहा है, यात्री का मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत की प्राप्त होने पर सीसीटीवी फुटेज देखा गया, त्वरित कार्यवाही करते हुए मंडल टास्क टीम रायपुर द्वारा आज दिनांक 27-05-23 को समय 11.00 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम. के. मुखर्जी के नेतृत्व में, उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, प्रआ. व्ही. सी.बंजारे , आ.दीपक कुमार व जीआरपी थाना रायपुर प्रभारी उपनि एल एस राजपूत, प्रआ. भागवत पटेल व हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिया का एक व्यक्ति को रायपुर रेलवे स्टेशन के मेन गेट टिकट बुकिंग काउंटर के पास चोरी का मोबाइल के साथ पकड़ा गया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता-
मोहम्मद रियाज,पिता – स्व. मो. फजल उम्र-22 साल, निवासी- पुलिस लाइन, शाहिद हमीद नागर, रजनी जनरेटर दुकान के पास , थाना- सिटी कोतवाली, जिला- रायपुर (छ ग) का रहने वाला बताया,उसके पास 01 नग महंगा samsung मोबाइल फोल्डिंग फोन मिला, जिसे उसने लगभग 10 दिन पूर्व रायपुर रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के पास से टिकट लेते समय किसी यात्री का पेंट के जेब से निकालकर चोरी करना स्वीकार किया Iउसके कब्जे से 01नग मोबाइल सैमसंग कंपनी का मॉडल Galaxy Z Fold 4, 5g, व्हाइट रंग का कुल कीमत 1,25000/( एक लाख पच्चीस हजार रुपया ) जप्त किया गया उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया , जहां उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/2023 धारा 41(1+4) सीआरपीसी, 379 आईपीसी दिनांक 27.05.23 का मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.12.11ट्रेन के अंदर यात्री ने किया सुसाइड, आर पी एफ और जी आर पी जांच में जुटी
- Uncategorized2024.12.11रायपुर राजधानी के एसपी संतोष कुमार सिंह का हुआ तबादला… उनकी जगह में लाल उमेंद्र सिंह एसपी
- बिलासपुर2024.12.11मान्या श्री शर्मा नें क्लेट में -ऑल इंडिया रैंक 534मान्या श्री शर्मा पं.सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डा.टी.डी.शर्मा की सुपौत्री एवं समर्पित संस्था के अध्यक्ष डा.संदीप शर्मा व डा.नीति शर्मा की सुपुत्री
- Uncategorized2024.12.11वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपने यात्रियों के हृदय में विशिष्ट स्थान बना लिया है बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: सफलता के दो गौरवपूर्ण वर्ष*