तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक सवारों को कुचला, पति-पत्नी की मौके पर मौत
डेढ़ साल की बेटी व 6 साल का भतीजा घायल, एक की हालत गंभीर
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रानीसागर में शनिवार की रात एक तेज रफ्तार टेªलर चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में पति पत्नी की मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से आरोपी चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात तकरीबन साढ़े 8 बजे रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रानीसागर के पास एक तेज रफ्तार टेªलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी में सवार पति-पत्नी डेढ साल की बेटी तथा 6 साल का भतीजा के उपर तेज रफ्तार वाहन चढ़ गया। अचानक घटी इस दुर्घटना से पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जतरी निवासी तोरेश पटेल 30 साल उसकी पत्नी बिना पटेल 28 साल निवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं इस दुर्घटना में दो अन्य वेदांसी पिता तोरेश डेढ़ साल, श्रेयांश पटेल 6 साल की घायल हो गए जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से टेªलर चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी पतासाजी में जुटी हुई है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप