जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार में ’विश्व पर्यावरण दिवस’ 2023 का आयोजन
वैश्विक थीम ’प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान’ पर विचार मंत्रणा

तमनार-जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार में ’विश्व पर्यावरण दिवस 2023’ का आयोजन वैश्विक थीम ’प्लास्टिक प्रदूषण की समुचित समाधान’ विषय पर विचार मंत्रणा व वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण की शपथ लेकर किया गया। इस अवसर पर प्रातः सावित्रीनगर कालोनी में प्रभातफेरी निकालकर पर्यावरण हितैषी गगनभेदी नारों एवं श्लोगन के साथ आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया। वहीं ’विश्व पर्यावरण दिवस’ 2023 के अवसर पर र्प्यावरण सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया।

जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम प्रश्नमंच एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ वृहत वृक्षारोपण, वाहन प्रदुषण जांच शिविर, पोस्टर काम्पीटिशन, हेण्ड रायटिंग, प्रश्नमंच एवं निबंध प्रतियोगिताओं के आयोजन किये जायेगें।
कार्यक्रम श्री ए.के झा, चेयरमेन, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री नीरज सिंह राठौर, कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्री संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ, श्री डी.के भार्गव, उपाध्यक्ष, लायजन एवं जन सम्पर्क विभाग, श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, श्री आर.डी.कटरे, उपाध्यक्ष, श्री अजित राय, सहायक उपाध्यक्ष, श्री धर्मेन्द्र सिसोदिया, प्रमुख सुरक्षा विभाग, के साथ विथन्न विभिागों के विभागाध्यक्षों की गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य एवं कर्मचारियों की गरीमामय उपथिति में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान प्रथमतया ’विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के अवसर पर जेएसपी फाउण्डेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल ने देशवासियों के नाम प्रेषित अपने बधाई संदेश में कहा है कि- ’आइये महासागरों, मिट्टी और जंगलों को अपूर्णनीय क्षति पहॅुचाने वाले प्लास्टिक को समुचित रूप से मात देेकर अपने ग्रह की रक्षा करें’। जेएसपी फाउण्डेशन, अपने कार्यक्रमों में यूएसडीजी के 17 में से 16 अंकित लक्ष्यों का पूर्णतया अनुपालन करती है। हमारी समस्त परियोजनाएॅ लोगों और ग्रह की सुरक्षा एवं सम्पूर्ण पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित है। हम भारतवर्ष में संचालित अपने सभी परियोजनाओं में 2023 की वैश्विक थीम ’प्लास्टिक प्रदूषण की समुचित समाधान’ पूर्णतया व दृढ़ता से पालन कर रहे हैं।
वहीं जेपीएल तमनार में आयोजित कार्यक्रम में अपने सारगर्भित सम्बोधन में श्री ए.के झा, चेयरमेन, जेपीएल तमनार ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के हम सभी की सामुहिक एवं व्यक्तिगत जिम्मेदारी है और इसका निवर्हन करते हुए हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उसकी समुचित देखभाल का प्रण लेनी चाहिए। उन्होनें वैश्विक थीम ’प्लास्टिक प्रदूषण की समुचित समाधान’ पर विस्तृत परिचर्चा करते हुए कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि इसकी समुचित निपटान कर अपने आने वाली संतति को एक स्वच्छ व खुशहाल वातावरण उपलब्ध कराये। उन्होनें हर्ष व्यक्त किया कि संपूर्ण जेपीएल संयंत्र हरित पट्टिका एवं वृक्षों से आच्छादित है। उन्होनें सभी कर्मचारियों से वृहत वृक्षारोपण एवं उसका संरक्षण करने का करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान भारी मात्रा में संस्थान में कार्यरत कर्मचारी, उनके परिजन, सुरक्षा विभाग के जवान, सीएसआर के स्वास्थ्य संगिनियॉ, ग्राम प्रेरक एवं पर्याहितैशी जनमानस उपस्थित थे।
इस अवसर श्री गजेन्द्र रावत ने समस्त अतिथियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएॅ देते हुयेे पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता निभाने व वृहत् वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागी बनने एवं गरीमामय उपस्थिति प्रदान करने के लिए समस्त अतिथियों को आभार व धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन श्री ए.के. सिंह विभागाध्यक्ष, प्रबंधन विभाग जेपीएल तमनार ने किया।