*आरपीएफ बिलासपुर तथा टीओपीबी टास्क टीम-1 ACCU ने ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को हजारों की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया

बिलासपुर। वायरलेस न्यूज। बिलासपुर रेसुब की विशेष टीम ने रेल्वे स्टेशन से समान खासकर यात्रियों के हजारों के मोबाइल चोरी करने वाले गौरेला पेंड्रा के एक युवक को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर हजारों के मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में रेल सुरक्षा बल बिलासपुर प्रभारी भास्कर सोनी ने मीडिया को बताया कि रेल सुरक्षा बल बिलासपुर के महानिरीक्षक सह सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री दिनेश सिंह तोमर के नेतृत्व में यात्रियों के सामान की चोरी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 06 जून 2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि रेल्वे स्टेशन बिलासपुर गेट नंबर 4 के पास एक व्यक्ति चोरी का मोबाईल विक्रय करने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है कि उक्त सूचना पर ACCU बिलासपुर प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव तथा आरपीएफ बिलासपुर से निरीक्षक भास्कर सोनी एवं टीओपीबी टास्क टीम -1 प्रभारी उप निरी कुलदीप सिंह व स्टाफ के साथ रेल्वे स्टेशन एरिया गेट नंबर 4 के पास घेराबंदी कर उक्त हुलिये के व्यक्ति को पकड़कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर अपना नाम- शोभा सिंह कोर्राम,पिता- स्व. जमुना सिंह उम्र- 20 वर्ष ,निवास- ग्राम- गुमाटोला, लालपुर ,थाना – गौरेला जिला- जीपीएम( छत्तीसगढ़ ) बताया!जिसके कब्जे में *विभिन्न कंपनियों के 07 नग एंड्राइड एवं 01 कीपैड मोबइल कुल 08 नग मोबाइल कीमत- 47000/ रू मिला।* उक्त मोबाईल को चोरी की संपत्ति होने युक्तियुक्त संदेह पर आरोपी से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्राधिकार के आधार पर अग्रिम कार्यवाही हेतु माल मुजरिम के साथ तोरवा थाना को सुपुर्द किया गया! आरोपी द्वारा ट्रेन एवं यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों के चार्जिंग मे लगे मोबाइल को यात्रियों के सो जाने के बाद चोरी करना स्वीकार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना तोरवा में इसत० क०- 11/ 2023 दिनांक- 06/06/2023 धारा – 41(1-4) जाफौ / 379 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया ।