** आरोपियों ने सेवानिवृत्त जवान के रकम ठगी कर नहीं लगाई नौकरी, और रकम भी नही किया वापस।
** करीब 8 माह से था आरोपी फरार।
** पूर्व में एक अन्य आरोपी को पुणे से किया गया था गिरफ्तार।
बिलासपुर । वायरलेस न्यूज। सेवानवृत्ति सेना के जवान को मंडी की इंस्पेक्टर के पद नौकरी लगाने के नाम पर 11लाख की ठगी करने वाले एक और फरार आरोपी को बिलासपुर की सरकडा पुलिस ने गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है।
सरकण्डा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जगदीश प्रसाद चन्द्रा पिता गंगाराम चन्द्रा उम्र 40 वर्ष
निवासी पाटलीपुत्र कालोनी राजकिशोर नगर सरकण्डा ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिसम्बर 2021 में इसके साथी विजय कौशिक निवासी बरतोरी के माध्यम से योगेश सनाड्य से जान पहचान हुआ था, चर्चा दौरान मंडी निरीक्षक के पद पर आवेदन करना बताने पर योगेश सनाड्य स्वयं का मंत्रालय में अच्छी पहचान होना एवं छोटू यादव निवासी लचकेरा गरियाबंद से परिचय होना जो खाद्यमंत्री का पी.ए. है जिससे घरेलू संबंध होना बताकर मंडी निरीक्षक के पद पर चयन करा देने की बात कहते हुये पूर्ण आश्वासन देकर 1500000/- रू. लगना बताया, जिसके झांसे में आकर प्रार्थी ने आरोपी के बताये खाते में पृथक-पृथक कुल *11,00,000/- रू*. दे दिया किन्तु नौकरी नहीं लगा, इस संबंध में विजय कौशिक से बातचीत करने पर योगेश सनाड्य रिस्तेदार है, आपका पैसा वापस हो जायेगा कहने लगा किन्तु काफी समय बीत जाने पर भी पैसा वापस नहीं किया, रकम मांग करने पर परेशान मत करो कहने लगा, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1317 / 2022 धारा 420, 34 भादवि दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, रिपोर्ट बाद से आरोपीगण लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी पतासाजी दौरान तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया गया जिस पर आरोपी छोटू यादव को पुणे महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिलने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार आरोपी छोटू यादव को पुणे से दिनांक 31/05/2023 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है अन्य आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था कि आरोपी योगेश सनाढ्य को अपने सकुनत से बाहर रह कर घर आना जाना कर लुकने छिपने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपी योगेश सनाड्य (वर्मा) पिता बाल मुकुंद सनाड्य उम्र 51 वर्ष निवासी बरतोरी, थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर छ.ग. को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, सउनि जीवन जायसवाल, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आर. मनोज बघेल, धर्मेन्द्र कुमार, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, संजीव जांगड़े, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप का विशेष योगदान रहा ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया