बिलासपुर।(अमित मिश्रा/अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज) रेल सुरक्षा बल जोनल मुख्यालय बिलासपुर के आई जी का स्थानांतरण इसी पद नार्थ सेंट्रल रेलवे प्रयागराज हो गया है। रेल्वे बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोनल मुख्यालय बिलासपुर के रेल सुरक्षा बल के महा निरीक्षक सह आयुक्त ए एन सिन्हा का तबादला आदेश विगत 9 जून को रेलवे बोर्ड से जारी हो गया है जिसमें

श्री सिन्हा को इसी पद पर नार्थ सेंट्रल रेलवे प्रयागराज भेजा गया है वही श्री सिन्हा की जगह पर बिलासपुर जोनल मुख्यालय में रेलवे सुरक्षा बल के लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर के आईजी मुनव्वर खुर्शीद का तबादला आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है इस तरह विगत 3 सालों से ब्रजराजनगर ,रायगढ़ , चांपा,कोरबा,बिलासपुर, से लेकर छिंदवाड़ा, नागभिड ,इतवारी, मोतीबाग ,भंडारा, गोंदिया , नैनपुर,डोंगरगढ़, राजनादगांव, दुर्ग,भिलाई,बी एम वाई,रायपुर,भाटापारा,तिल्दा,ऊसलापुर,पेंड्रा,अंबिकापुर,अनूपपुर, मनेंद्रगढ़ मनेंद्रगढ़,शहडोल,
उमरिया ,न्यूज कटनी, जकशन किरंदुल ,सहित अधिकांश पोस्ट और चौकी का निरीक्षण के रेल सुरक्षा बल को चुस्त दुरुस्त तंदुरुस्त रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी समय समय पर रेल सुरक्षा के अलावे यात्री सुरक्षा के उपाय भी अपनी उपस्थिति में अधिकारियों कर्मचारियों को निरंतर देते थे। श्री सिन्हा ने रेल चोरी रोकने में भी पूरे जोनल मुख्यालय में हमेशा रेल सुरक्षा बल के अधिकारी कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रखा । 3 साल के कार्यकाल में कोरोना जैसी महामारी से भी रेल सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान दो-चार होते रहे इसके बावजूद श्री सिन्हा ने बड़ी मुस्तैदी के साथ अपने अधिकारी कर्मचारियों से समन्वय बनाकर यात्री सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। ट्रेनों में अपने कीमती सामान छोड़ने वाले यात्रियों को खासकर नगद राशि और मोबाइल फोन लैपटॉप आदि मिलने पर रेल मदद से मिली सूचना के आधार पर संबंधित रेल यात्री के परिजनों को रेलवे सुरक्षा बल के थानों में सुपुर्द किया जाता था इस मामले में रेल सुरक्षा बल की भूमिका श्री सिन्हा के कार्यकाल में बहुत ही शानदार रही है 3 सालों में रेल यात्रियों के लाखों-करोड़ों के समान सही सलामत उन्हें रेल सुरक्षा बल ने सुपुर्द किया है रेल सुरक्षा बल के अधिकारी कर्मचारियों को रिचार्ज करने कोरोना जैसी महामारी काल में अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ रेल सुरक्षा बल के थानों और चौकियों के निरंतर दौरे कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। रेलवे के सामानों की भी चोरी रोकने में श्री सिन्हा के कार्यकाल में कई अधिकारी सफल रहे हैं और रेलवे के सामान जप्त कर कई अपराधियों को जेल की सलाखों में भेजने में अहम योगदान इनके कार्यकाल में रहा है। विगत कुछ वर्षों से रेल की टिकटों की कालाबाजारी भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है इस पर भी समय-समय पर रेलवे बोर्ड से मिले आदेश पर अमल करते हुए अपने अधीनस्थों के माध्यम से थाना और चौकी प्रभारियों को आदेशित कर अवैध रेलवे टिकट के कई मामले दर्ज कर लाखों की टिकटें बरामद करने में रेल सुरक्षा बल ने हम कामयाबी हासिल की है बहराल ए एन सिन्हा जी का कार्यकाल रेल सुरक्षा बल बिलासपुर जोनल मुख्यालय के महानिरीक्षक सह आयुक्त के पद पर करते हुए अपनी अहम भूमिका अदा की है।

वही साउथ ईस्टर्न रेलवे बिलासपुर के रेल सुरक्षा बल के नए आईजी मुनव्वर खुर्शीद होंगे। वो कब चार्ज लेगे अभी इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।