*बुधवारी सब्जी बाज़ार में लगी भीषण आगजनी से प्रभावितों को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने की बिलासपुर कलेक्टर से क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग ।*
*शहर में आपदा प्रबंधन के व्यापक इंतजाम किए जाय – श्री अमर अग्रवाल*
रेलवे परिक्षेत्र में बुधवारी के सब्जी बाजार में सुबह 4 बजे भीषण आगजनी की घटना
में दर्जनों दुकानें चपेट में आने से व्यापारियों और इलाके के लोगों को हुए नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जिला कलेक्टर से प्रभावितों को हुए नुकसान का आकलन करके शासन की ओर से क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।
मंत्री अमर अग्रवाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा लोगों से मिली जानकारी के अनुसार
शहर की सबसे पुरानी सब्जी मंडी में से एक बुधवारी बाजार में सुरक्षा के और आपदा की स्थिति के व्यापक इंतजाम नहीं हैं, जिसका खामियाजा आज व्यापारियों को भुगतना पड़ा है। देर रात हुई घटना में ईश्वर का शुक्र है कि जनहानि नहीं हुई लेकिन अनेकों छोटे व्यापारी जो फल, सब्जी दुकान लगाकर अपना गुजर-बसर करते है उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। इस घटना से दर्जनों फल सब्जी विक्रेताओं के लिए जीवनचर्या का संकट उत्पन्न हो गया है जिससे भीषण गर्मी के बीच क्षेत्र में नागरिक जीवन हलाकान हो गया है। इलाके में गुजर बसर करने वाले लोगो की सुरक्षा व्यवस्था पर अचानक संकट से आपदा प्रबंधन की हकीकत सामने आ गई है। श्री अमर अग्रवाल ने कहा जिला प्रशासन को चाहिए शहर के विभिन्न इलाकों में आपदा राहत के सम्बंध में उचित प्रशिक्षण और संसाधनों की व्यवस्था होनी चाहिए।उन्होंने दोहराया प्रशासन आगजनी की चपेट में आए व्यापारियों,सब्जी विक्रेताओं को हुई क्षति का स्वत: स्फूर्त आकलन करते हुए मुआवजा देने का इंतजाम करे। साथ ही पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने व्यापारियों के प्रति आपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में व्यापारियों एवम इलाके के लोगो के साथ हैं व शासन एवम प्रशासन से प्रभावितों को हरसम्भव मदद के लिए पूरी तत्परता के साथ पहल करेंगे।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर