अनुपपुर (वायरलेस न्यूज) आज दिनांक 21 जून 2023 समय 6:15 बजे से #विश्व योग दिवस के उपलक्ष पर पोस्ट प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बैरक प्रांगण में विश्व योग दिवस मनाया गया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं बल सदस्य सम्मिलित हुए।

अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस समारोह में आरपीएफ बैरक अनूपपुर में योग गुरु निरीक्षक एम एल यादव के द्वारा करो योग रहो निरोग के महत्व को बताते हुए रेलवे सुरक्षा विशेष बल द्वारा बल सदस्यों को योग एवं प्राणायाम की विभिन्न क्रियाएं कराई गई ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief